IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की श्रृंखला के तहत दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरी है. भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए सैंकड़ा जड़ा.
जिसके साथ उनका नाम बड़े-बड़े दिग्गजों की लिस्ट में दर्ज हो गया. जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के अलावा मॉडर्न डे क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली शामिल हैं. गिल ये कारनामा करने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बने.
सचिन-कोहली की लीग में शामिल हुए गिल
इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल के ओवरसीज में औसत को लेकर काफी बातें हो रही थीं. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने उन तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया है. पहले टेस्ट में शतक ठोकने के बाद गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट में भी सैंकड़ा जड़ा. दूसरे टेस्ट में फिलहाल वह 114 रन बनाकर नाबाद हैं. एजबेस्टन में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाने वाले शुभमन महज तीसरे भारतीय बैटर बने.
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. तेंदुलकर ने 1996 में ये कमाल किया था. वहीं कोहली 2018 में बर्मिंघम में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे थे.
ये भी पढ़ें: IND19 vs ENG19: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल
महज तीन पारियों में 250 से ज्यादा रन ठोके
शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद कमाल का गुजरा है. पहले टेस्ट की दो पारियों में उन्होंने 147 और 8 रन समेत कुल 155 रन जड़े. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में गिल के बल्ले से 114 रनों की पारी निकली. तीन पारियों को मिलाकर भारतीय बल्लेबाज के कुल 169 रन हो गए हैं. एजबेस्ट में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो शुभमन गिल को बड़ी पारी खेलनी होगी.
दूसरे टेस्ट में ऐसा है टीम इंडिया का हाल
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए थे. कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं उनके साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 67 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Innings: वैभव सूर्यवंशी की एक और करिश्माई पारी, महज 31 बॉल पर ठोके 86 रन, लगाए 9 छक्के