'नाम है मेरा पंत, समझ मत लेना संत', ऋषभ और गंभीर ने खोले ड्रेसिंग रूम के कई राज

ऋषभ पंत, कोच गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ड्रेसिंग रूम के कई राज खोले, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए.

ऋषभ पंत, कोच गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ड्रेसिंग रूम के कई राज खोले, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rishabh pant and gautam gambhir were revealed Many secrets of indian team dressing room

rishabh pant and gautam gambhir were revealed Many secrets of indian team dressing room Photograph: (Social media)

जहां एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और अपने खेल से फैंस को रोमांचित कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे हैं भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत और गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम के कई राज खोल रहे हैं.

Advertisment

कपिल शर्मा के शो में लगा कॉमेडी और क्रिकेट का तड़का

इस हफ्ते 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एपिसोड में क्रिकेट और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में इस बार गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स ने शो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ियों और कोच की मस्ती देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.

शो की शुरुआत कपिल शर्मा गंभीर से मजाक में पूछते हैं- 'कोच सर लड़कों के लिए मस्ती-मजाक की परमिशन है? इसपर गंभीर जवाब देते हैं कि मैं खुद इनसे परमिशन लेता हूं.

कौन है टीम इंडिया का जीजा?

कॉमेडी करते हुए कपिल शर्मा पूछते हैं कि टीम इंडिया का जीजा कौन है, जो शिकायतें बड़ी करता है? इसपर ऋषभ पंत मोहम्मद शमी का नाम लेते हैं और चहल भी उनसे सहमति जताते हैं. इसपर गंभीर पंच मारते हुए बोलते हैं कि उसे बोल दे जीजा 2 साल से घर नहीं आया. फिर पूछते हैं कि टीम इंडिया में चाची कौन है, जो इधर की बात उधर करती है. इसपर अभिषेक कहते हैं कि मेरे को अभी एक साल हुआ है, तो ज्यादा पता नहीं है. पाजी से पूछो. पंत कहते हैं-सारे गलत काम मेरे से ही करवाते हैं. फिर सब ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.

शनिवार को रिलीज होगा एपिसोड

क्रिकेट और कॉमेडी का यह धमाकेदार एपिसोड शनिवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. क्रिकेट और कॉमेडी के फैंस के लिए यह एक परफेक्ट वीकेंड डोज साबित होगा.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहली पारी में कितना स्कोर बनाना टीम इंडिया के लिए होगा पर्याप्त?

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Kapil Sharma
      
Advertisment