/newsnation/media/media_files/2025/07/03/rishabh-pant-and-gautam-gambhir-were-revealed-many-secrets-of-indian-team-dressing-room-2025-07-03-13-51-02.jpg)
rishabh pant and gautam gambhir were revealed Many secrets of indian team dressing room Photograph: (Social media)
जहां एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और अपने खेल से फैंस को रोमांचित कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे हैं भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत और गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम के कई राज खोल रहे हैं.
कपिल शर्मा के शो में लगा कॉमेडी और क्रिकेट का तड़का
इस हफ्ते 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एपिसोड में क्रिकेट और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में इस बार गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स ने शो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ियों और कोच की मस्ती देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.
शो की शुरुआत कपिल शर्मा गंभीर से मजाक में पूछते हैं- 'कोच सर लड़कों के लिए मस्ती-मजाक की परमिशन है? इसपर गंभीर जवाब देते हैं कि मैं खुद इनसे परमिशन लेता हूं.
Hassi hogi boundary-paar with these cricket superstars 🏏
— Netflix India (@NetflixIndia) July 2, 2025
Ab har Funnyvaar, badhega humara parivaar. Watch the new episode with the cricketing legends Gautam Gambhir, Yuzi Chahal, Rishabh Pant, and Abhishek Sharma on The Great Indian Kapil Show, this Funnyvaar, at 8 pm, only on… pic.twitter.com/ygyH8wg9V5
कौन है टीम इंडिया का जीजा?
कॉमेडी करते हुए कपिल शर्मा पूछते हैं कि टीम इंडिया का जीजा कौन है, जो शिकायतें बड़ी करता है? इसपर ऋषभ पंत मोहम्मद शमी का नाम लेते हैं और चहल भी उनसे सहमति जताते हैं. इसपर गंभीर पंच मारते हुए बोलते हैं कि उसे बोल दे जीजा 2 साल से घर नहीं आया. फिर पूछते हैं कि टीम इंडिया में चाची कौन है, जो इधर की बात उधर करती है. इसपर अभिषेक कहते हैं कि मेरे को अभी एक साल हुआ है, तो ज्यादा पता नहीं है. पाजी से पूछो. पंत कहते हैं-सारे गलत काम मेरे से ही करवाते हैं. फिर सब ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
शनिवार को रिलीज होगा एपिसोड
क्रिकेट और कॉमेडी का यह धमाकेदार एपिसोड शनिवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. क्रिकेट और कॉमेडी के फैंस के लिए यह एक परफेक्ट वीकेंड डोज साबित होगा.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: पहली पारी में कितना स्कोर बनाना टीम इंडिया के लिए होगा पर्याप्त?