IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने पहले दिन 310 रन बोर्ड पर लगाए. अब दूसरे दिन भारत इस स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहेगा. तो आइए जानते हैं कि एजबेस्टन में पहली पारी में भारत के लिए कितना स्कोर बनाना पर्याप्त होगा.
भारत ने पहले दिन बनाए 310 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 85 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 5 विकेट गंवाकर 310 रन बनाए. भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. मगर, फिर दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और करुण नायर के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई.
जब करुण 31(50) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यशस्वी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तभी 87(107) रन पर वह विकेट गंवा बैठे. ऋषभ पंत 25 नितीश रेड्डी 1 रन पर आउट हुए. मगर, कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला और शतक लगाया. दूसरी छोर से रवींद्र जडेजा भी 41 रन पर नाबाद लौटे.
शुभमन गिल ने लगाई सेंचुरी
शुभमन गिल ने बैक टू बैक 2 टेस्ट मैचों में 2 शतक लगा दिए हैं. लीड्स में शतक लगाकर आ रहे कप्तान गिल ने बर्मिंघम में भी शतक लगा दिया है. गिल ने 199 गेंदों में शतक पूरा किया और दिन का खेल खत्म होने पर वह 114 के स्कोर पर नाबाद रहे. अब वह अपने इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कितना स्कोर होगा पर्याप्त?
बर्मिंघम टेस्ट का पहला दिन 310/5 के स्कोर के साथ खत्म हुआ. ऐसे में अब दूसरे दिन टीम इंडिया इस स्कोर को डबल या फिर 500+ तक तो पहुंचाना ही चाहेगी. ताकि वह इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर सके. अभी भारत के हाथ में 5 विकेट है, इसलिए इस स्कोर तक पहुंचना मुश्किल नहीं होना चाहिए. मगर, इसके लिए शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को अपनी पार्टनरशिप को और बड़ा बनाना होगा. साथ ही पुछल्ले बल्लेबाजों को भी स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने में योगदान देना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: पहले सचिन, फिर कोहली और अब शुभमन गिल, केवल 3 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ये बड़ा कारनामा
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, भारतीय हेड कोच के इस फैसले पर उठाए सवाल