ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो

नॉर्टिंघम में खेले जा रहे काउंटी मैच के दौरान ईशान किशन ने बैटिंग के बाद बॉलिंग से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

नॉर्टिंघम में खेले जा रहे काउंटी मैच के दौरान ईशान किशन ने बैटिंग के बाद बॉलिंग से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ishan Kishan bowling action like harbhajan singh video goes viral

Ishan Kishan bowling action like harbhajan singh video goes viral Photograph: (Social Media)

Ishan Kishan: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन मौजूदा समय में काउंटी चैंपियनशिप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जहां वह नॉर्टिंघम की ओर से खेलते हुए 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. मगर, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैटिंग नहीं बल्कि अपनी बॉलिंग का जलवा बिखेरते दिख रहे हैं. 

Advertisment

ईशान किशन की बॉलिंग का वीडियो हुआ वायरल

स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में गेंदबाजी करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की नकल करते हुए देखा गया, जहां उन्होंने 2 मैचों में नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व किया है. ईशान ने खेले गए 2 मैचों में 2 अर्धशतक लगाए. काउंटी चैंपियनशिप में अपनी पहली गेंद पर ईशान ने हरभजन के आइकॉनिक एक्शन की नकल की और उन्होंने ओवर द विकेट से टॉम कोहलर-कैडमोर को गेंद डाली, जो 146 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

ईशान की बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके जहन में भी भज्जी का बॉलिंग एक्शन ही आने वाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इशान ने राउंड द विकेट पर जाने से पहले दो पारंपरिक ऑफ स्पिनरों के साथ गेंदबाजी की. उस एंगल से, उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी की. इशान ने सिर्फ एक ओवर बॉलिंग की.

ईशान किशन ने लगाया अर्धशतक

मुकाबले की बात करें, तो समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए. जवाब में, नॉटिंघमशायर ने बेन स्लेटर और जैक हेन्स के शतकों की बदौलत 509 रन बनाए. इशान ने शानदार 77 रन बनाए.

जैक लीच ने 6 विकेट झटके. हेन्स ने 92 गेंदों में अर्धशतक बनाया और उन्हें ईशान के रूप में एक और आक्रामक जोड़ीदार मिला, जिन्होंने मैट हेनरी की गेंद को फाइन लेग पर छक्का लगाकर शानदार पुल शॉट खेला और स्कोर 250 रन पर पहुंचा दिया. लंच तक स्कोरबोर्ड पर 322/4 रन था, इशान ने 83 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाकर बर्मिंघम में चलाई तलवार, सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: 'नाम है मेरा पंत, समझ मत लेना संत', ऋषभ और गंभीर ने खोले ड्रेसिंग रूम के कई राज

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng ishan-kishan
      
Advertisment