IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुरू हो चुका है. जहां, रवींद्र जडेजा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. अपने अर्धशतक को पूरा करने के बाद जड्डू ने फेमस तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन किया, जो फैंस को काफी पसंद आता है. आपको बता दें, भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है, मगर मैच को अपने कब्जे में करने के लिए भारत को पहली पारी में कम से कम 500 रन बनाने होंगे.
रवींद्र जडेजा ने पूरी की फिफ्टी
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा 41 रन पर नाबाद लौटे थे, लेकिन दूसरे दिन के शुरू होते ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. ये जडेजा के टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी है. उन्होंने सिर्फ 80 गेंदों पर ये कारनामा किया और अर्धशतक लगाने के बाद जड्डू ने अपना फेमस तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पहले दिन भारत का स्कोर 310/5 का रहा. दूसरे दिन भी भारत ने मजबूत शुरुआत की. एक छोर पर रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल पारी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम अब अच्छी कंडीशन में पहुंच गई है. मगर, यदि इस मैच में अपना दबदबा बरकरार रखना है, तो भारत को कम से कम पहली पारी में 500 रन बोर्ड पर लगाने होंगे.
यहां देखें जडेजा के सेलिब्रेशन का वीडियो
ये भी पढ़ें: 'मेरे साथ धोखा हुआ', आकाश दीप ने दिया बड़ा बयान, दूसरे टेस्ट के बीच कही ऐसी बात
ये भी पढ़ें: मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल