/newsnation/media/media_files/2025/07/03/ravindra-jadeja-sword-celebration-by-sir-jadeja-during-ind-vs-eng-2nd-test-2025-07-03-15-54-43.jpg)
ravindra jadeja SWORD CELEBRATION BY SIR JADEJA during ind vs eng 2nd test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुरू हो चुका है. जहां, रवींद्र जडेजा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. अपने अर्धशतक को पूरा करने के बाद जड्डू ने फेमस तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन किया, जो फैंस को काफी पसंद आता है. आपको बता दें, भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है, मगर मैच को अपने कब्जे में करने के लिए भारत को पहली पारी में कम से कम 500 रन बनाने होंगे.
रवींद्र जडेजा ने पूरी की फिफ्टी
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा 41 रन पर नाबाद लौटे थे, लेकिन दूसरे दिन के शुरू होते ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. ये जडेजा के टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी है. उन्होंने सिर्फ 80 गेंदों पर ये कारनामा किया और अर्धशतक लगाने के बाद जड्डू ने अपना फेमस तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
5⃣0⃣ up for Ravindra Jadeja 👍
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
1⃣0⃣0⃣-run partnership between him & captain Shubman Gill ✅#TeamIndia move past 330.
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @imjadeja | @ShubmanGillpic.twitter.com/QUDJY6yUGu
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पहले दिन भारत का स्कोर 310/5 का रहा. दूसरे दिन भी भारत ने मजबूत शुरुआत की. एक छोर पर रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल पारी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम अब अच्छी कंडीशन में पहुंच गई है. मगर, यदि इस मैच में अपना दबदबा बरकरार रखना है, तो भारत को कम से कम पहली पारी में 500 रन बोर्ड पर लगाने होंगे.
यहां देखें जडेजा के सेलिब्रेशन का वीडियो
RAVINDRA JADEJA™
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 3, 2025
Came in to bat amid a flurry of wickets and scored a fighting fifty! 👏
Will he turn it into a well-deserved hundred? 🤔#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 2 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/hiGDPrqlbRpic.twitter.com/CXUgTO5Zhq
ये भी पढ़ें: 'मेरे साथ धोखा हुआ', आकाश दीप ने दिया बड़ा बयान, दूसरे टेस्ट के बीच कही ऐसी बात
ये भी पढ़ें: मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल