भारत और इंग्लैंड बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेल रही है. एक दिन का खेल हो चुका है. टीम इंडिया टॉस हारकर पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. पहला टेस्ट हारने के बाद मेहमान टीम ने अपने अंतिम-11 में कुछ बड़े बदलाव किए.
जिसके तहत आकाश दीप को खेलने का मौका दिया है. हालांकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि एजबेस्टन में उनके साथ धोखा हुआ. आकाश ने ऐसा क्यों कहा, आगे इस आर्टिकल में हमने विस्तार से बताया है.
आकाश दीप ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के विरुद्ध एजबेस्टन टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले आकाश दीप ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत की. जहां टीम इंडिया के ही सीनियर बैटर और कमेंटेटर चेतेश्वर पुजारा उनसे कुछ सवाल जवाब कर रहे थे. इस दौरान पुजारा ने आकाश से पूछा कि उन्हें इंग्लैंड में पहली बार खेलने पर कैसा महसूस हो रहा है.
इसके जवाब में 28 वर्षीय बॉलर ने कहा कि वह काफी खुश हैं. साथ ही उन्हें इस अवसर का इंतजार था. इसके अलावा भारतीय गेंदबाज ने ये भी कहा कि उन्होंने उम्मीद की थी कि एजबेस्टन की पिच पर हरी-हरी घास देखने को मिलेगी. जो तेज गेंदबाजों को खूब मदद पहुंचाएगी. हालांकि फ्लैट पिच देखकर उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके साथ धोखा हुआ हो.
ये भी पढ़ें: मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल
भारतीय पेसर ने कही ये बात
सोनी स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा, "मैं इंग्लैंड में पहली बार खेलने को लेकर काफी खुश हूं. इसका मुझे काफी पहले से इंतजार था. यहां कंडिशंस तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं. यहां आने से पहले लगा था कि पिच पर हरी-हरी घास देखने को मिलेगी. जोकि एजबेस्टन में आमतौर पर देखने को मिलता है. मगर यहां आकर देखा तो लगा कि मेरे साथ धोखा हुआ (हंसते हुए)".
बुमराह की जगह मिली जगह
इंडियन टीम के नंबर-1 पेसर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनके वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम दिया. बुमराह की जगह आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: MLC में 5 ओवर का हुआ मैच, टेक्सास सुपर किंग्स ने ठोके 87 रन, वाशिंगटन फ्रीडम को मिली करारी शिकस्त