/newsnation/media/media_files/2025/07/03/sl-vs-ban-2025-07-03-14-10-36.jpg)
मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे में एक अनोखा वाकया हुआ. जेनिथ लियानागे ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.
मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
बीते 2 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का आगाज हुआ. कोलंबो में पहले मुकाबले का आयोजन किया गया था. इस मैच को श्रीलंकाई टीम ने 77 रनों से जीत लिया. जीत के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी के समय श्रीलंका के जेनिथ लियानागे ने एक उड़ता हुआ कैच लपका. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हर कोई उनके इस कारनामे की प्रशंसा कर रहा है.
ये वाकया 18वें ओवर में हुआ. बांग्लादेश की बल्लेबाजी चल रही थी. क्रीज पर लेफ्ट हैंड बैटर तनजिद हसन मौजूद थे. वहीं गेंद श्रीलंका के धाकड़ स्पिनर वानिंदु हसरंगा के हाथों में थी. ओवर की पांचवी गेंद हसरंगा ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर तनजिद ने मिड ऑफ की तरफ उछालकर एक जोरदार शॉट लगाया. बॉल ने ज्यादा दूरी तय नहीं की.
मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे जेनिथ लियानागे ने 30 गज के घेरे के पास दाईं ओर डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका. इस कैच की खास बात ये रही कि गेंद फील्डर से दूर जा रही थी. हालांकि श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पूरी ताकत से छलांग लगाकर बॉल को लपक लिया. साथ ही इस कैच को सफलतापूर्वक पूरा किया. फिर क्या था श्रीलंकाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें: MLC में 5 ओवर का हुआ मैच, टेक्सास सुपर किंग्स ने ठोके 87 रन, वाशिंगटन फ्रीडम को मिली करारी शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई मेजबान टीम ने 244 रन बनाए. जिसमें कप्तान चरिथ असलंका ने 106 रनों का योगदान दिया. वहीं कुसल मेंडिस ने भी 45 रन जड़े. जवाब में बांग्लादेशी टीम 35.5 ओवर में ही 167 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट हासिल किए.
A Goalkeeper like catch. Catch of the year easily for me. #SLVBAN pic.twitter.com/wzfD7aq88J
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) July 2, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: जो कहा वो कर नहीं पाए गौतम गंभीर, अपनी ही बात से पलटे टीम इंडिया के हेड कोच