Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी भारत ने दिखाया बड़ा दिल, एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम को दी आने की मंजूरी

Asia Cup 2025: भारत सरकार ने एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत आने की अनुमति दे दी है. बता दें कि हॉकी एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी.

Asia Cup 2025: भारत सरकार ने एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत आने की अनुमति दे दी है. बता दें कि हॉकी एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Hockey Asia Cup 2025

IND vs PAK Hockey Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Pakistan Will Come To India For Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव चल रहा है. इसके बावजूद भारत सरकार ने एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत आने की अनुमति दे दी है. बता दें कि इस बार बिहार के राजगीर में एशिया कप 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी.

Advertisment

हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली भारत से मंजूरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक होम मिनिस्ट्री, विदेश मंत्रालय और खेल मंत्रालय तीनों ने ही पाकिस्तान टीम को भारत आने की मंजूरी दी है. वहीं पाकिस्तानी हॉकी प्लेयर्स की विजा की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच हालात काफी बिगड़ गए थे, लेकिन अब सरकार ने खेल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने की मंजूरी देकर नरमी बरती है.

खेल मंत्रालय सूत्र ने दिया बयान

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “हम किसी भी टीम की भारत में मल्टी नेशन इवेंट में खेलने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन द्विपक्षीय सीरीज अलग है. पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी, क्योंकि बाकी टीमें भी आ रही हैं. संबंधित मंत्रालयों से आवश्यक मंजूरियां प्राप्त कर ली गई हैं. भारत को ओलंपिक चार्टर का पालन करना है. हम एक देश को भाग लेने से नहीं रोक सकते.”

भारत पर लग जाता प्रतिबंध

बता दें कि भारत अगर पाकिस्तान टीम को 2 हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने से रोका होता, तो उस पर अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से प्रतिबंध का सामना करना पड़ता. भारत सरकार ने राजनीति और खेल को अलग रखने के साथ-साथ ओलंपिक चार्टर के नियमों का पालन करने का प्रयास किया है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: शुभमन गिल ने रच दिया नया इतिहास, इंग्लैंड की धरती पर ये कीर्तिमान बनाने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

यह भी पढ़ें:  Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें:  ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो

Hockey Asia Cup 2025 India vs Pakistan Asia Cup 2025 sports news in hindi
Advertisment