/newsnation/media/media_files/2025/07/03/shubman-gill-2025-07-03-17-22-45.jpg)
Shubman Gill Photograph: (Social Media)
Shubman Gill India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल अब इंग्लैंड की धरती पर बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मोहम्मद अजहरुदीन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. गिल ने 180 रनों की पारी खेल इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
बतौर कप्तान Shubman Gill की शानदार शुरुआत
शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान टेस्ट में उनकी शुरुआत लाजवाब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था, लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने शुभमन गिल
अब बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं. 180 रन बनाते ही शुभमन गिल इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुदीन के नाम ये रिकॉर्ड था. अजहरुदीन ने 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट में 179 रनों की पारी खेली थी. अब शुभमन गिल ने 180 रन बनाकर उनका रिकॉड ध्वस्त कर दिया है.
🚨 HISTORY BY SHUBMAN GILL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2025
- Gill has the Highest Individual score by an Indian Càptain against England in England in Test History 🤯 pic.twitter.com/WcBWZLbGAv
तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर मंसूद अली खान पटौदी
वहीं बतौर कप्तान इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 2018 में बर्मिंघम में ही 149 रनों की पारी खेली थी. वहीं चौथे नंबर पर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मंसूद अली खान पटौदी चौथे नंबर पर हैं. टाइगर पटौदी ने 1967 में हेडिंग्ले में 148 रनों की पारी खेली थी. वहीं पांचवे नंबर पर शुभमन गिल ही हैं. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने हेडिंग्ले के मैदान पर ही 147 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो