बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में एक से बढ़कर एक कई रिकॉर्ड बने. उन्हीं में से एक रिकॉर्ड टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी बनाया. एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में जड्डू ने बल्ले से धमाल मचाया. लेफ्ट हैंड बैटर ने 137 गेंदों का सामना करके 89 रन जड़े. इस पारी के दौरान 36 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. उनसे पहले ये कारनामा कोई नहीं कर पाया है.
रविंद्र जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के साथ एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में 89 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने दो हजार रने भी पूरे कर लिए. जडेजा डब्ल्यूटीसी में 2000 रन और 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेटर बने.
उनके नाम WTC में दो हजार से अधिक रन व 132 विकेट हो गए हैं. बल्ले से उन्होंने 3 शतक व 13 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल और इतनी ही बार 4 विकेट हॉल लिया है. बता दें कि 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी.
ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly Tweet: 'ओपनिंग उनकी सही जगह नहीं थी', शुभमन गिल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया ऐसा बयान
दूसरे टेस्ट में खेली बेहतरीन पारी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद रविंद्र जडेजा की काफी आलोचना हुई. हेडिंग्ले में हुए इस मुकाबले में वह गेंद और बल्ले दोनों से ही अपन प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे थे. जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे. हालांकि अगले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी ने बेहतरीन फिफ्टी ठोक करारा जवाब दिया. जडेजा ने 89 रन बनाए. जिसके लिए उन्होंने 137 गेंदें खेली.
उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके व एक छक्का लगाया. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.96 का रहा. बाएं हाथ के बैटर ने 208 मिनट क्रीज पर बिताए. जो उनके धैर्य और संयम को दर्शाता है. रविंद्र जडेजा ने शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: Trent Boult Bowling: ट्रेंट बोल्ट हिट, आंद्रे रसेल चारों खाने चित, इस घातक गेंद का वीडिया हुआ वायरल