Trent Boult Bowling: ट्रेंट बोल्ट हिट, आंद्रे रसेल चारों खाने चित, इस घातक गेंद का वीडिया हुआ वायरल

Trent Boult Bowling: मेजर लीग क्रिकेट में बीते दिन ट्रेंट बोल्ट का जलवा दिखा. जहां उन्होंने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया.

Trent Boult Bowling: मेजर लीग क्रिकेट में बीते दिन ट्रेंट बोल्ट का जलवा दिखा. जहां उन्होंने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Trent Boult cleans up Andre Russell on a ripper as video goes viral

Trent Boult Bowling: ट्रेंट बोल्ट हिट, आंद्रे रसेल चारों खाने चित, इस घातक गेंद का वीडिया हुआ वायरल Photograph: (X)

Trent Boult Bowling: अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले को एमआई ने अपने नाम कर लिया. निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने जेसन होल्डर की नाईट राइडर्स को 8 विकेटों से पराजित कर दिया.

Advertisment

पहले खेलते हुए न्यूयॉर्क एक साधारण से स्कोर पर सिमट गई. जिसका श्रेय ट्रेंट बोल्ट को जाता है. लेफ्ट आर्म पेसर ने पहले तीन बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसमें से एक आंद्रे रसेल भी थे. 

बोल्ट ने रसेल को किया चारों खाने चित

ये वाकया लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की बल्लेबाजी के समय हुआ. तीसरा ओवर चल रहा था. एमआई न्यूयॉर्क की ओर से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर नाईट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल मौजूद थे. ओवर की पांचवी गेंद बोल्ट ने बैक ऑफ द लेंथ डाली.

गेंद थोड़ी नीची रह गई. जिसपर रसेल ने जोर से बल्ला घुमाया. हालांकि लेट सीम मूवमेंट की वजह से बॉल और बैट का कोई संपर्क नहीं हुआ. जिससे वह चारों खाने चित हो गए. गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया. राइट हैंड बैटर अपने घुटनों के बल पर थे जब क्लीन बोल्ड हो गए. आंद्रे रसेल के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने उन्मुक्त चंद और आंद्रे फ्लेचर को भी बोल्ड किया. 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा है ये पुराना ट्वीट

कुछ ऐसा रहा इस मैच का स्कोरकार्ड

बीते 3 जुलाई को MLC 2025 के मैच नंबर-24 में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. शेरफेन रदरफोर्ड (86) अपनी टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे.

वहीं एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन (62) और मोनांक पटेल (56) की पारियों के दम पर न्यूयॉर्क ने 13 गेंदें रहते मैच जीत लिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: 'कप्तान को सलाम', पूर्व दिग्गज ने शुभमन गिल को लेकर कही ये बात, भारतीय कप्तान की तारीफों के बांधे पुल

andre russell Trent Boult MLC MLC 2025 Major League Cricket Trent Boult Bowling Trent Boult MLC Trent Boult MLC 2025
      
Advertisment