शुभमन गिल इस समय काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत के नए टेस्ट कैप्टन ने बर्मिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा. राइट हैंड बैटर ने इस पारी के साथ कई सारे नए रिकॉर्ड बनाए.
वहीं कई पुराने ध्वस्त भी किए. हर तरफ शुभमन गिल के इस कारनामे की चर्चा हो रही है. उसी कड़ी में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांधे हैं.
वसीम जाफर ने गिल की जमकर की तारीफ
एजबेस्टन में बीते 3 जुलाई को शुभमन गिल ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया. 25 वर्षीय बैटर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रनों की पारी खेली. जिसमें 30 चौके व 3 छक्के दर्ज थे. गिल इंग्लिश सरजमीं पर डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. साथ ही उन्होंने भारत की ओर से इंग्लैंड की धरती पर सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी बना डाला.
गिल की पारी को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खास ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने शुभमन की तारीफ करते हुए कहा कि आप इस तरह सम्मान अर्जित करते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कही ये बात
वसीम जाफर एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर क्रिकेट से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं. जिसमें वह काफी क्रिएटिव व व्यंग्यात्मक अंदाज में अपनी बात रखते हैं. बीती शाम वसीम ने शुभमन गिल की 269 रनों की पारी को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा,
"किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर. अपनी बात पर खड़े उतरना इसे कहते हैं. इस तरह आप सम्मान अर्जित करते हैं - ड्रेसिंग रूम से, विपक्ष से, क्रिकेट जगत से. शानदार पारी. कप्तान को सलाम".
यहां देख सकते हैं ट्वीट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूट, 269 रनों की पारी के साथ किया सम्मानित