IND vs ENG: शुभमन गिल ने विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूट, 269 रनों की पारी के साथ किया सम्मानित

IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल कर दिया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा. गिल ने विराट कोहली को भी खास ट्रिब्यूट दिया.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल कर दिया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा. गिल ने विराट कोहली को भी खास ट्रिब्यूट दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill gave a special tribute to Virat Kohli with an innings of 269 runs

IND vs ENG: शुभमन गिल ने विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूट, 269 रनों की पारी के साथ किया सम्मानित Photograph: (X)

IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विशाल स्कोर खड़ा किया.

Advertisment

इसका श्रेय भारतीय कप्तान शुभमन गिल को जाता है. 25 वर्षीय बल्लेबाज ने एक शानदार पारी खेलकर बड़े स्कोर का आधार रखा. उन्होंने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली को अपनी पारी के जरिए सम्मानित किया. 

शुभमन गिल ने ठोका शानदार दोहरा शतक

शुभमन गिल का शानदार फॉर्म बरकरार है. इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 147 रनों की पारी खेलने वाले इंडियन कैप्टन ने दूसरे मुकाबले में डबल सेंचुरी लगाई. दाएं हाथ के बैटर ने 269 रनों की मैराथन पारी खेली. इसके लिए उन्होंने 387 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में शुभमन ने 30 चौके व 3 छक्के लगाए. इस दौरान 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 509 मिनट क्रीज पर बिताए. 

शुभमन गिल के पास तिहरा शतक जड़ने का भी मौका था. हालांकि वह महज 31 रन पहले अपना विकेट गंवा बैठे. इंग्लिश पेसर जॉश टंग की एक शॉर्ट पिच बॉल पर पुल करने के प्रयास में उन्होंने ओली पोप को एक आसान सा कैच थमा दिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट

विराट कोहली को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

अपनी 269 रनों की पारी के साथ शुभमन गिल ने भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली को भी एक खास ट्रिब्यूट दे डाला. दरअसल कोहली की टेस्ट कैप 269 नंबर की है. जिन्होंने हाल ही में अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मैट टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली पिछले इंग्लैंड दौरे पर इंडियन स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे.

एक पारी में बनाए बड़े-बड़े कीर्तिमान

इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय कप्तान बने. इसके अलावा इंग्लिश सरजमीं पर यह किसी भी भारतीय क्रिकेटर का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम था. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इंग्लैंड में 221 रनों की पारी खेली थी. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम

Virat Kohli ind-vs-eng Shubman Gill Ind Vs Eng 2nd test eng vs ind Ind Vs Eng 2nd test match IND vs ENG 2nd Test Live
      
Advertisment