इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल के बल्ले की धूम दिखी. 25 वर्षीय बैटर ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में मैराथन पारी खेली. भारत के नए टेस्ट कैप्टन ने 269 रनों की पारी खेली.
जोकि इंग्लैंड में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है. इस सीरीज से पहले गिल के विदेशी सरजमीं में रिकॉर्ड पर काफी सवाल उठ रहे थे. हालांकि पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उन्हें बड़ा खिलाड़ी बताया था. उनका पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.
केविन पीटरसन का ट्वीट हुआ वायरल
बीते 3 जुलाई को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट साझा किया. यह शुभमन गिल से जुड़ा हुआ था. उन्होंने अपना एक पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "शुभमन गिल को लेकर मेरा ट्वीट याद है"? बता दें कि ये ट्वीट 2 फरवरी, 2024 का है. इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई हुई थी.
वहां गिल एक दो पारियों में फ्लॉप हुए. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना होने लगी थी. इसपर पीटरसन ने ट्वीट किया था, "कैलिस का पहले 10 टेस्ट में औसत 22 रहा था और आगे चलकर वह इस खेल के महानतम खिलाड़ी बने. कृप्या शुभमन गिल को भी थोड़ा समय दीजिए. वह एक शानदार प्लेयर है".
ये भी पढ़ें: 'मेरे साथ धोखा हुआ', आकाश दीप ने दिया बड़ा बयान, दूसरे टेस्ट के बीच कही ऐसी बात
पहले भारतीय कप्तान बने शुभमन गिल
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शुभमन गिल से पहले इंग्लैंड की धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान ने डबल सेंचुरी नहीं लगाई थी. ऐसे में गिल ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने. साथ ही दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से सर्वोच्च स्कोर भी बनाया.
गिल की पारी की बदौलत भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. मेहमान टीम ने पहली पारी में 587 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड पहली पारी में 77 रनों पर 3 विकेट गंवाकर खेल रही थी.
यहां देख सकते हैं ट्वीट
ये भी पढ़ें: 'कप्तान को सलाम', पूर्व दिग्गज ने शुभमन गिल को लेकर कही ये बात, भारतीय कप्तान की तारीफों के बांधे पुल