IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है. टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर उन्हें 180 रनों की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में मेहमान टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया.
हालांकि उसके बाद केएल राहुल और करुणा नायर ने और कोई विकेट गिरने नहीं दिया. खेल के चौथे दिन बारिश दस्तक दे सकती है. मौसम पूर्वानुमान इसका दावा कर रहा है.
भारत की जीत में बारिश बनेगी बाधा?
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने है. तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टंप्स के ठीक बाद बर्मिंघम में बारिश ने दस्तक दे दी. वहीं मैच के चौथे दिन भी वर्षा की संभावना जताई जा रही है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार 5 जुलाई को घने बादल छाए रहेंगे.
वहीं इंग्लैंड के समयानुसार सुबह के समय हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में मैच के बीच खलल पड़ सकती है. जिससे इंग्लैंड को काफी फायदा पहुंचेगा. वहीं टीम इंडिया की जीत की राहें थोड़ी मुश्किल हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त
कुछ ऐसा रहा तीसरे दिन के खेल का हाल
बर्मिंघम में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ का जलवा रहा. पहले सेशन में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो गेंदों में जो रूट और बेन स्टोक्स का विकेट चटकाकर मेजबान टीम को करारा झटका दिया. हालांकि इसके बाद बूर्क और स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. जिसमें हैरी ब्रूक ने 234 गेंदों का सामना करके 158 रन बनाए.
उनकी पारी में 17 चौके व एक छक्का शामिल रहा. वहीं जेमी स्मिथ 207 गेंदों पर 184 रन बनाकर नाबाद रहे. विकेटकीपर बैटर ने अपनी पारी में 21 चौके व 4 छक्के लगाए. इन पारियों की बदौलत इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 407 रनों का स्कोर खड़ा किया. पहली पारी में 587 रनों के स्कोर के आधार पर भारत को 180 रनों की बढ़त हासिल हुई.
केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर मौजूद
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई इंडियन टीम ने अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गंवाया. युवा बैटर 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर जॉश टंग की गेंद पर चलते बने. इस समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 51 रन था. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और करुण नायर टिके हुए हैं. केएल ने 38 बॉल का सामना करके 28 रन बनाए हैं. वहीं करुण 18 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ब्रूक और जेमी ने बॉलर्स को किया परेशान, इंग्लैंड का स्कोर 355/5, भारत अभी भी इतने रन आगे है