/newsnation/media/media_files/2025/07/04/indian-bowlers-yearned-for-wickets-england-score-355-5-team-india-india-have-232-runs-lead-2025-07-04-20-18-33.jpg)
Indian bowlers yearned for wickets england score 355-5 team india india have 232 runs lead Photograph: (social media)
IND vs ENG Live Update: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में कमाल की वापसी की है. जब तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हुई थी, तो ऐसा लगा था कि भारत मैच में काफी आगे निकल गया है. मगर, फिर हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने अपनी टीम की वापसी कराई. इंग्लैंड का स्कोर 355/5 हो चुका है. हालांकि, अभी भी भारत के पास अच्छी-खासी बढ़त मौजूद है.
विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज
बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. जिसमें 28 ओवर गेंदबाजी हुई, जिसमें इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मिलकर 106 रन बनाए. इस सेशन में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे. हैरी ब्रूक 140(209) और जेमी स्मिथ 157(169) रन पर नाबाद रहे. अब यहां से अगर भारत को मैच में वापसी करनी है, तो हर हाल में विकेट चटकाना होगा. इंग्लैंड ने 355/5 रन का स्कोर बना लिया और भारत के पास 232 रनों की बढ़त मौजूद है.
That's Tea on Day 3 of the 2nd #ENGvIND Test!
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
England 355/5 & trail #TeamIndia by 232 runs.
Final session of the Day coming up 🔜
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BFpic.twitter.com/mAgDdvRtHB
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 587 रन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की थी. शुभमन गिल के 269 रनों की पारी की बदौलत भारत ने बोर्ड पर 587 रन लगाए थे. इसी वजह से इतने रन लुटाने के बाद भी भारत के पास बढ़त बनी हुई है. आपको बता दें, शुभमन गिल के इस दोहरे शतक के अलावा, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रनों की अहम पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल के सिर पर सन्न से लगी बॉल, टला बड़ा हादसा, वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा
ये भी पढ़ें: कौन है फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज, जिसने सिर्फ 74 गेंदों में ही जड़ दिया था शतक