IND vs ENG: शुभमन गिल के सिर पर सन्न से लगी बॉल, टला बड़ा हादसा, वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाने वाले शुभमन गिल को खेल के तीसरे दिन एक तेज रफ्तार से आती गेंद सिर पर लग गई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि वह पूरी तरह ठीक हैं.

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाने वाले शुभमन गिल को खेल के तीसरे दिन एक तेज रफ्तार से आती गेंद सिर पर लग गई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि वह पूरी तरह ठीक हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill Hit On The Head While Trying To Take A Catch during ind vs eng birmingham test

Shubman Gill Hit On The Head While Trying To Take A Catch during ind vs eng birmingham test Photograph: (social media)

IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहली पारी में शुभमन गिल ने 269 रन बनाकर खूब महफिल लूटी. लेकिन, अब खेल के तीसरे दिन उनके सिर पर एक तेज गेंद लगी है. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और गिल पूरी तरह फिट हैं.

Advertisment

कैच लेने के चक्कर में शुभमन गिल के सिर पर लगी चोट

बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीता. लेकिन, खेल के तीसरे दिन वह कैच लेने के चक्कर में खुद को खतरे में डाल बैठे. दरअसल, बात इंग्लैंड की पारी के 37वें ओवर की है, जिसे लेकर आए रवींद्र जडेजा. इस ओवर की दूसरी गेंद पर हैरी ब्रूक ने एक करारा कट शॉट खेला. 

वो गेंद को सही से हिट नहीं कर पाए और बैट के एज से लगकर गेंद स्लिप में तैनात गिल की ओर चली गई. मगर शॉट इतनी ताकत से लगाया गया था कि गेंद बहुत तेजी से गिल की ओर आई और भारतीय कप्तान सही से इसे पढ़ नहीं पाए.

अपने सिर की ओर आते कैच को लपकने की कोशिश उन्होंने की लेकिन गेंद की रफ्तार से मात खा गए और वो सीधे उनके सिर के बाईं ओर लगी. गेंद लगने से गिल दर्द से चीख उठे. फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने जरूरी जांच की. हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस घटना में गिल को कोई गंभीर चोट नहीं आई और बाल-बाल उनकी आंख बची, क्योंकि गेंद उनकी आंख के काफी नजदीक हेलमेट पर लगी थी.

भारत की बढ़त होती जा रही कम

बर्मिंघम टेस्ट का तीसरा दिन जब शुरू हुआ, तो ऐसा लगा कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. चूंकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बैक टू बैक 2 गेंदों पर 2 विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड का स्कोर एक वक्त पर 84/5 हो गया था, लेकिन फिर जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मिलकर अपनी टीम की वापसी कराई.

दोनों के बीच पार्टनरशिप 200 रनों से अधिक की हो गई है और उनकी इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की है. बता दें, जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक शतक जड़ चुके हैं और इंग्लैंड का स्कोर 337/5 (खबर लिखे जाने तक) का हो गया है. भारत फिलहाल 250 रनों से आगे है.

ये भी पढ़ें: कौन है फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज, जिसने सिर्फ 74 गेंदों में ही जड़ दिया था शतक

ये भी पढ़ें: Harry Brook Century: पिछले मैच में अधूरा रह गया था जो काम, उसे हैरी ब्रूक ने किया पूरा, जड़ा 9वां टेस्ट शतक

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england शुभमन गिल बर्मिंघम टेस्ट भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment