IND vs ENG: भारत के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक जड़ दिया है. ये उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक है. याद हो लीड्स में खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी हैरी ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह 99 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. मगर, इस मैच में उन्होंने अपने उस अधूरे काम को पूरा करते हुए शतक जड़ दिया है.
हैरी ब्रूक ने लगाया 9वां शतक
भारत के खिलाफ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने 137 गेंदों में ये शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 74 का रहा.
ब्रूक एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं ये उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिखाया है. लीड्स में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में भी वह शतक के करीब पहुंचे थे, मगर 99 रन पर ही विकेट गंवा बैठे थे. मगर, अपने उस अधूरे काम को इस बार उन्होंने पूरा किया और टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ दिया.
ब्रूक के शतकों की बात करें, तो उन्होंने सिर्फ 44 टेस्ट पारियों में उन्होंने 9 शतक लगा दिए हैं, जिसमें से 4 शतक पाकिस्तान में, 3 शतक न्यूजीलैंड में और 2 शतक इंग्लैंड में लगाए हैं.
जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक की साझेदारी
बर्मिंघम टेस्ट मैच का तीसरा दिन जब शुरू हुआ, तो ऐसा लगा कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन फिर इंग्लैंड ने कमाल की वापसी की है. इंग्लैंड का स्कोर एक वक्त पर 84/5 था, लेकिन फिर जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मिलकर अपनी टीम की वापसी कराई.
दोनों के बीच पार्टनरशिप 200 रनों से अधिक की हो गई है और उनकी इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की है. बता दें, ब्रूक से पहले इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों पर शतक बनाया और अभी भी वह क्रीज पर मौजूद हैं और रन बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 14 चौके 3 छक्के और स्ट्राक रेट भी शानदार, जेमी स्मिथ ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक