लाइव मैच में अंपायर पर अंगुली उठाना पड़ सकता है बेन स्टोक्स को महंगा, घटना का वीडियो आया सामने

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जमकर ड्रामा देखने को मिला. जहां इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स अंपायर के साथ भिड़ गए. हालांकि ये करना उन्हें महंगा पड़ सकता है.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जमकर ड्रामा देखने को मिला. जहां इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स अंपायर के साथ भिड़ गए. हालांकि ये करना उन्हें महंगा पड़ सकता है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pointing finger at umpire in the live match can cost Ben Stokes heavily

लाइव मैच में अंपायर पर उंगली उठाना पड़ सकता है बेन स्टोक्स को महंगा, घटना का वीडियो आया सामने Photograph: (X)

एजबेस्टन टेस्ट में तीन दिन का खेल हो चुका है. दोनों टीमों की एक-एक पारी समाप्त हो चुकी है. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की लीड मिली. दूसरी पारी में मेहमान टीम बल्लेबाजी कर रही है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ ही ओवरों पहले मैदान पर विवाद हो गया.

Advertisment

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की ऑन फील्ड अंपायर से भिड़ंत हो गई. स्टोक्स अंपायर के एक निर्णय से खुश नहीं थे. जिसके बाद वह बहस करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वजह से अंपायर से भिड़े स्टोक्स 

ये वाकया दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के समय हुआ. आठवें ओवर में यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद थे. वहीं गेंद जॉश टंग के हाथों में थी. इंग्लिश पेसर की एक बॉल भारतीय ओपनर के पैड पर जा लगी. जिसपर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. ऑन फील्ड अंपायर शरफुद्दौला ने यशस्वी को आउट करार दिया.

23 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे छोड़ पर खड़े केएल राहुल के साथ कुछ देर विचार विमर्श करने के बाद रिव्यू की मांग की. अंपायर ने उनकी मांग स्वीकार कर मामला थर्ड अंपायर के पास भेजा. इसपर बेन स्टोक्स भड़क उठे और अंपायर से बहस करने लगे. उनका मानना था कि 15 सेकेंड का टाइमर खत्म हो गया था. 

ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सका भारत, इंग्लैंड ने 5 रनों से जीता मैच, स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार

इंग्लैंड के कप्तान पर लग सकता है जुर्माना

रिप्ले में दिखा कि जॉश टंग की गेंद यशस्वी जायसवाल के स्टंप्स पर जाकर लग रही थी. भारतीय बैटर को पवेलियन जाना पड़ा. साथ ही रिव्यू में ये भी साफ हो गया कि बेन स्टोक्स का कहना सही था. 15 सेकेंड का टाइमर वाकई समाप्त हो चुका था.

जायसवाल ने रिव्यू लेने में देर कर दी थी. इसपर एजबेस्टन में मौजूद दर्शकों ने जमकर हूटिंग की. हालांकि अंपायर के साथ बहस करने के लिए स्टोक्स पर जुर्माना लग सकता है. फिलहाल आईसीसी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की जीत में बारिश बन सकती है बाधा, चौथे दिन खलल डाल सकते हैं इंद्र देव

eng vs ind Ind Vs Eng 2nd test ind-vs-eng ben stokes video Ben Stokes Umpire Ben Stokes Fight ben-stokes
Advertisment