IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत का बल्ला जमकर गरज रहा है. पंत ने पहले लीड्स टेस्ट मैच में कमाल की बल्लबाजी की थी. अब बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी कमाल की पारी खेली और शानदार अर्धशतक लगाया. इसी के साथ पंत ने बेन स्टोक्स का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर इतिहास रच दिया है.
बेन स्टोक्स को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने सिर्फ 25 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की. पंत ने सिर्फ 58 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ ऋषभ पंत टेस्ट में किसी देश में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. पंत इंग्लैंड की सरमजीं पर टेस्ट मैच में अब तक कुल 24 छक्के लगा चुके हैं. वहीं स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका में 21 टेस्ट छक्के लगाए थे.
टेस्ट में किसी एक देश में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज :
23 - ऋषभ पंत, इंग्लैंड
21 - बेन स्टोक्स, दक्षिण अफ्रीका
19 - मैथ्यू हेडन, भारत
16 - हैरी ब्रूक, न्यूजीलैंड
16 - विवियन रिचर्ड्स, इंग्लैंड
इंग्लैंड की धरती पर लगा चुके हैं 24 शतक
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर कुल अब तक कुल 11 टेस्ट मैचों में कुल 898 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं इंग्लैंड में उन्होंने कुल 24 टेस्ट छक्के लगाए हैं. बता दें कि पंत इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज भी हैं.
बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने लिया रनों की लीड
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह भारत ने 180 रनों की लीड लिया. अब दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने 150 से ज्यादा रन बना चुके हैं. वहीं भारत ने लगभग 600 रनों की लीड हासिल कर मैच में शिकंजा कस दिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ रचा कीर्तिमान, बने पहले भारतीय खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'पता नहीं बेन स्टोक्स के नाम का हाईप क्यों बना रखा है', मोहम्मद कैफ ने लगाई इंग्लिश कप्तान की क्लास