IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी काफी मजबूत पकड़ बना ली है. भारत ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में लगभग 500 रनों की लीड ले ली है. शुभमन दिल ने दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़ दिया है. इसी बीच भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर तंज कसा है.
मोहम्मद कैफ ने की इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की आलोचना
मोहम्मद कैफ का मानना है कि बेन स्टोक्स ने बर्मिंघम टेस्ट में कई गलत फैसले लिए. उन्होंने यह भी कहा कि पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने बल्लेबाजों के दम पर जीता था.
मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं कप्तान बेन स्टोक्स के बारे में कभी भी हाइप को नहीं समझ पाया. सूरज की रोशनी के साथ एक सपाट ट्रैक पर उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया, आज पिच में कुछ जान थी, किनारे उड़ रहे थे, लेकिन कोई अतिरिक्त स्लिप नहीं थी. बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत दिलाई, लेकिन स्टोक्स ने ज्यादा रन नहीं बनाए. कृपया बताएं कि क्या मैंने उनके छिपे हुए नेतृत्व के किसी मास्टर स्ट्रोक को मिस किया है.'
बर्मिंघम टेस्ट में जीरो पर आउट हुए स्टोक्स, भारत ने लिया 180 रनों की लीड
बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 587 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन दिल ने 269 रनों की पारी खेली. उसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रनों पर ही सिमट गई और भारत को 180 रनों की लीड मिल गई. स्टोक्स जीरो पर आउट हुए. अब भारत ने दूसरी पारी में लगभग 500 रनों की लीड ले ली है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह मैच बचाने काफी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शॉट लगाने के चक्कर में दूर फेंका बल्ला, घायल होने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी-अंपायर, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें: 13 चौके 10 छक्के, इंग्लैंड में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, खेली 143 रनों की ऐतिहासिक पारी