Vaibhav Suryavanshi 143 Runs Historical Inning: भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के चौथे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की और शतक लगाया. वह शतक लगाकर भी नहीं रुके और 143 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर पवेलियन लौटे. वैभव ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Vaibhav Suryavanshi ने सिर्फ 52 गेंदों में लगाई थी सेंचुरी
इंग्लैंड और भारत की अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में 14 साल के युवा भारतीय स्टार वैभव ने ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 52 गेंदें खेलीं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 190 से अधिक का रहा.
वैभव ने रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत में आराम से बल्लेबाजी की, लेकिन आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद उन्होंने गियर बदला और सिर्फ 52 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इसी के साथ वह अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 14 साल के वैभव अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
143 रन बनाकर हुए आउट
14 साल के वैभव सूर्यवंशी शतक बनाकर रुके नहीं और आगे बढ़ते गए. उन्होंने महज 78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली. इस दौरान वैभव के बल्ले से 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के निकले. उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा. वैभव ने दूसरे विकेट के लिए विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर 219 रनों की पार्टनरशिप भी की, जिसकी बदौलत इस मैच में भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है. आपको बता दें, वैभव के बाद आयुष ने भी शतक जड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, यहां का ये रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस