/newsnation/media/media_files/2025/07/05/vaibhav-suryavanshi-smashed-hundred-from-just-52-balls-against-england-u-19-2025-07-05-17-13-09.jpg)
vaibhav Suryavanshi smashed Hundred from just 52 balls against England U-19 Photograph: (social media)
Vaibhav Suryavanshi Century: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे अंडर-19 मुकाबले में 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ दिया है. न्यू रोड में खेले जा रहे इस मैच में वैभव ओपनिंग करने आए और उन्होंने शुरुआत में वक्त लिया, लेकिन फिर वह तेजी से अपना शतक पूरा कर लिया है. ये एक वनडे मैच है, जिसमें वैभव टी-20 वाले अंदाज में बैटिंग करते दिख रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक
एक ओर भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर है, तो वहीं युवा मेन्स टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है. अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके चौथे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ दिया है. वैभव ने सिर्फ 52 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. वैभव ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 52 गेंदें खेलीं और इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 190 से अधिक का रहा.
वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत में धीमी शुरुआत की क्योंकि उन्हें वॉर्सेस्टर की परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की कोशिश करनी थी. हालांकि, अपनी आंख मिलने के बाद, दक्षिणपंथी ने गेंद को पार्क के चारों ओर मारा और तबाही मचा दी.
वैभव ने रचा इतिहास
🚨 HISTORY BY VAIBHAV SURYAVANSHI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2025
- SURYAVANSHI HAS THE FASTEST EVER HUNDRED IN U-19 HISTORY. 👑 pic.twitter.com/78RbEf5Psp
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 52 गेंदों पर शतक लगाया और इसी के साथ अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 14 साल के वैभव अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत की स्थिति मजबूत
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ ओपनिंग करने आए, लेकिन म्हात्रे सिर्फ 5(14) रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहला झटका जरूर लगा, लेकिन फिर वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने मिलकर साझेदारी बनानी शुरू कर दी. वैभव ने अपना शतक पूरा किया और विहान ने अर्धशतक पूरा किया. (खबर लिखे जाने तक) वैभव 141* और विहान 53* रन पर नाबाद हैं. भारत का स्कोर 223/1 है. देखने वाली बात होगी कि ये जोड़ी कितने रन तक साथ निभाती है और वैभव कितने रन बनाने में कामयाब होते हैं.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: 55 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल, जोश टंग ने ऐसे भेजा पवेलियन
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: बर्मिंघम में इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य देना होगा काफी? टीम इंडिया को बनाने होंगे इतने रन