IND vs ENG: 55 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल, जोश टंग ने ऐसे भेजा पवेलियन

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में केएल राहुल 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें जोश टंग ने खतरनाक गेंद पर आउट किया है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में केएल राहुल 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें जोश टंग ने खतरनाक गेंद पर आउट किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kl rahul got out after scoring 55 runs during second inning ind vs eng birmingham test

kl rahul got out after scoring 55 runs during second inning ind vs eng birmingham test Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में तीसरा झटका लगा है. चौथे दिन की शुरुआत में ही पहले करुण नायर और फिर केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए. केएल ने 55 रन की अहम पारी खेली और फिर जोश टंग का शिकार हो गए. आइए आपको दिखाते हैं कि केएल कैसे आउट हुए.

Advertisment

जोश टंग ने केएल राहुल को किया आउट

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की. वह 84 गेंदों पर 55 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए और एक भी जोखिमभरा शॉट नहीं खेला. 

केएल के विकेट की बात करें, तो टंग ने बेहतरीन तरीके से उसे क्लीन बोल्ड किया, जिससे मिडिल स्टंप उखड़ गया. स्टंप पर सीधे पिच की गई और एंगल पर लगी, राहुल का फ्रंट फुट ड्राइव करने के लिए ठीक तरह से आगे नहीं था, जिससे गेंद को दूर जाने का मौका मिला और गेंद स्टंप के किनारे से निकल गई और स्टंप पर वॉक की ओर चली गई. इस तरह टंग ने केएल को क्लीन बोल्ड कर चलता किया.

भारत के पास 357 रनों की बढ़त

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए, फिर इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन बनाकर ऑलआउट हुई.

नतीजन, भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली. अब दूसरी पारी में भारत का स्कोर 177/3 हो चुका है और टीम इंडिया के पास 357 रनों की बढ़त है. ऐसे में भारत पूरी कोशिश करेगा कि इंग्लैंड को कम से कम 500 रनों का टारगेट दे, क्योंकि मेजबानों के पास बड़े लक्ष्य का पीछा करने की काबिलियत है, जो किसी भी वक्त पर मैच पलट सकती है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng भारत-इंग्लैंड केएल राहुल
      
Advertisment