IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, यहां का ये रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस मैच में भारत के जीतने के चांस काफी ज्यादा है. आइए बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों माना जा रहा है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस मैच में भारत के जीतने के चांस काफी ज्यादा है. आइए बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों माना जा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG

Team India has a chance to won Birmingham Test and Create history IND vs ENG 2nd test Photograph: (Social Media)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई. ऐसें में भारत को 180 रनों की बढ़त मिली. वहीं चौथे दिन खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 285 रनों की लीड ले ली है. अब टीम इंडिया के पास बर्घिंगम में अपनी पहली जीत हासिल कर इतिहास रचने का शानदार मौका है. बर्घिंगम का ये रिकॉर्ड देख भारतीय फैंस खुशी से जूझ उठेंगे. 

Advertisment

बर्मिंघम में 500 से ज्यादा रन बनने पर कभी नहीं हारी कोई टीम

बर्मिंघम के मैदान पर जब भी किसी टीम ने एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाया है तब या तो टीमें मैच जीती हैं या फिर मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. बर्मिंघम में टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 7 विकेट पर 710 रन है जो इंंग्लैंड ने साल 2011 में भारत के खिलाफ बनाया था. वहीं इंग्लैंड, वेस्टइंडीज,साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने यहां कई बार 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. हर बार या तो मैच का नतीजा निकला है या फिर ड्रॉ रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह अच्छा संकेत है.

भारत के पास है 285 रनों की बढ़त

बर्मिंघम टेस्ट में खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 105 रन बना लिया है. केएल राहुल 46 और शुभमन गिल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने कुल 285 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचने का शानदार मौका है.

बर्मिंघम की सबसे बड़ी रन चेज

टीम इंडिया के सामने इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि वह इंग्लैंड को कितना टारगेट दे कि उनके लिए जीत पक्की हो जाए. बता दें कि बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक कभी 400 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है. बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे बड़े सफल रनचेज 378 रन है जो इंग्लैंड ने जुलाई 2022 में के खिलाफ किया था. इसका मतलब है कि भारत अगर 400 रन का आंकड़ा पार करता है, तो उसके जीत के चांस लगभग 90-100 प्रतिशत हो जाएंगे. वहीं टीम इंडिया 500 रन बना देती है तो जीत पक्की हो सकती है. 

यह भी पढ़ें:  'वो जो भी स्कोर बनाएंगे हम चेज कर लेंगे', दूसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें:  ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में कितने भारतीय शामिल? ताजा रैंकिंग में हुआ खुलासा

sports news in hindi cricket news in hindi kl-rahul ind-vs-eng india-vs-england Shubman Gill भारत-इंग्लैंड Karun Nair
      
Advertisment