एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल चल रहा है. टीम इंडिया दूसरी पारी में कल के स्कोर एक विकेट पर 64 रनों से आगे खेल रही है. केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर टिके हुए हैं. इंडियन टीम इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने का प्रयास करेगी.
हालांकि मेजबान टीम हर टारगेट चेज कर सकती है. ऐसा टीम के धाकड़ बैटर हैरी ब्रूक का कहना है. उन्होंने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ये बयान देकर सनसनी मचा दी.
हैरी ब्रूक ने मैच के बीच दिया बड़ा बयान
हैरी ब्रूक तीसरे दिन स्टंप्स के समय प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया. एक सवाल उनसे पूछा गया- "क्या इंग्लैंड इस मैच को ड्रॉ कराने का प्रयास करेगी"? इसके जवाब में ब्रूक का कहना था कि इंडियन टीम जो भी स्कोर बनाएगी, उनकी टीम उसे हासिल कर लेगी.
साथ ही 26 वर्षीय प्लेयर का ये भी कहा कि अगर इंग्लैंड चौथे दिन शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट झटकने में कामयाब हो जाती है, तो मैच में उनकी वापसी हो जाएगी. जैसे पहले भी इस सीरीज में देखा गया है.
ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में कितने भारतीय शामिल? ताजा रैंकिंग में हुआ खुलासा
इंग्लिश क्रिकेटर ने दिया ये बयान
"मुझे लगता है कि दुनिया में हर कोई जानता है कि वो जो भी स्कोर बनाएंगे हम चेज कर लेंगे. कल सुबह हमारे सामने बड़ी चुनौती है. हम कोशिश करेंगे कि हम शुरुआत में ही कुछ विकेट हासिल कर लें और उन्हें दबाव में लाने की कोशिश करें. जाहिर है, वे इस समय मैच में आगे हैं, लेकिन अगर हम सुबह जल्दी ही कुछ विकेट हासिल कर लेते हैं तो आप नहीं जानते कि यह मैच किस ओर जा सकता है".
"जैसा कि हमने पिछले हफ़्ते देखा, हेडिंग्ले में हमने 30 रन पर 7 और फिर 40 रन पर 6 विकेट हासिल किए और फिर उन्होंने आज हमारे साथ भी ऐसा ही किया. सब कुछ इतनी जल्दी हुआ. इसलिए आप कभी नहीं जान सकते कि मैच कैसा हो सकता है".
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य देना होगा काफी? टीम इंडिया को बनाने होंगे इतने रन