भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने है. अब तक एक टेस्ट मैच खेला जा चुका है. वहीं दूसरा मैच प्रगति पर है. दोनों टीमों की ओर से कुछ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ है.
पहले दो स्थानों पर इंग्लिश खिलाड़ियों का कब्जा है. वहीं टॉप-5 में एक भारतीय बैटर शामिल है. ये और कोई नहीं, बल्कि हेडिंग्ले टेस्ट के शतकवीर और एजबेस्ट टेस्ट की पहली पारी में 87 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल हैं.
ICC रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल का जलवा
टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज और ओपनर यशस्वी जायसवाल इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ा था. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में लेफ्ट हैंड बैटर के बल्ले से 87 रनों की पारी निकली.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ये खिलाड़ी चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. 23 वर्षीय खिलाड़ी के 851 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शानदार प्रदर्शन के बाद वह इस पायदान पर पहुंचे. बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 में जायसवाल इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत 801 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें: Karun Nair: बल्लेबाजी से ज्यादा फील्डिंग में अहम योगदान दे रहे हैं करुण नायर, स्लिप में पकड़े हैं सबसे अधिक कैच
टॉप-2 में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं मौजूद
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के अनुभवी बैटर जो रूट हैं. 34 वर्षीय बैटर के 889 रेटिंग प्वॉइंट्स है. रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसकी बदौलत वह रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए. इसके अलावा दाएं हाथ के बैटर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं.
भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 158 रनों की पारी खेलने वाले हैरू ब्रूक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. युवा बल्लेबाज के 874 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में हुए टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसके बाद वह करियर में सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई भी बॉलर नहीं तोड़ना चाहेगा