IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई भी बॉलर नहीं तोड़ना चाहेगा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने काफी खराब गेंदबाजी की. साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे कोई नहीं तोड़ना चाहेगा.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने काफी खराब गेंदबाजी की. साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे कोई नहीं तोड़ना चाहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Prasidh Krishna made such a shameful record which no bowler would like to break

IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई भी बॉलर नहीं तोड़ना चाहेगा Photograph: (X)

IND vs ENG: टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रनों पर समेट दिया. जिसके साथ मेहमान टीम ने 180 रनों की बढ़त हासिल की. मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 6 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमार तोड़ दी.

Advertisment

उनके अलावा टीम के अन्य पेसर आकाश दीप ने भी 4 विकेट हासिल किए. वहीं एक अन्य फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा. उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया. साथ ही वह काफी महंगे भी साबित हुए. उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. 

प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने तीसरे दिन खराब लाइन और लेंथ डाली. जिसका फायदा उठाकर इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बटोरे. प्रसिद्ध ने 13 ओवरों की गेंदबाजी की.

जिसमें उन्हें 72 रन लगे. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.53 की रही. राइट हैंड पेसर ने एक मेडन डाला. कम से कम 500 गेंदें डालने के बाद सबसे खराब इकोनॉमी वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब इस भारतीय पेसर का नाम पहले नंबर पर दर्ज हो गया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने 5.28 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं.

ये भी पढ़ें: 'बहुत बढ़िया', सचिन तेंदुलकर भी हुए सिराज की गेंदबाजी के फैन, ट्वीट कर जमकर की तारीफ

पहले टेस्ट में ऐसी रही थी परफॉर्मेंस

प्रसिद्ध कृष्णा ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 विकेट झटके थे. पहली पारी में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 20 ओवर में 128 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 15 ओवर में 92 रन लुटाकर 2 विकेट हासिल किए. बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम को पांच विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. 

अगले मैच में हो सकते हैं 11 से बाहर

तीन पारियों में 292 रन खर्च कर चुके प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे टेस्ट में बाहर हो सकते हैं. टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं. हालांकि 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. अगले मैच में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को शामिल कर सकती है. 

 

ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सका भारत, इंग्लैंड ने 5 रनों से जीता मैच, स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार

ind-vs-eng Prasidh Krishna Ind Vs Eng 2nd test Ind Vs Eng 2nd test match IND vs ENG 2nd Test Live Prasidh Krishna Record
      
Advertisment