बर्मिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड से आगे है. तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड पहली पारी में 407 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसका श्रेय भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जाता है. राइट आर्म पेसर ने 6 विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी.
सिराज ने लगातार दो गेंदों पर जो रूट और बेन स्टोक्स को आउट कर भारतीय खेमे में उत्साह का संचार कर दिया. सचिन तेंदुलकर ने बीते दिन ट्वीट कर इंडियन पेसर की जमकर तारीफ की.
सचिन ने सिराज की जमकर की तारीफ
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे. ऐसे में तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का मोर्चा मोहम्मद सिराज ने संभाला. 31 वर्षीय पेसर ने 19.3 ओवर के अपने स्पेल में 70 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बीते 4 जुलाई को खास ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने सिराज की प्रशंसा में कहा कि उनकी गेंदबाजी में सटीकता और निरंतरता आई है.
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सका भारत, इंग्लैंड ने 5 रनों से जीता मैच, स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को भी सराहा
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने भारत की नाक में दम कर दिया. इन दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 303 रनों की शानदार साझेदारी की. जिसमें ब्रूक ने 158 और स्मिथ ने 184 रनों का योगदान दिया. सचिन तेंदुलकर ने इन दोनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी.
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कही ये बात
"सिराज में मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा है, वह है गेंद को सही जगह पर फेंकने में उसकी सटीकता और निरंतरता. उसकी दृढ़ता का इनाम उसे 6 विकेट के रूप में मिला है. आकाश दीप ने भी बहुत अच्छा साथ दिया. बहुत बढ़िया!"
"ब्रूक और स्मिथ के बीच विशेष साझेदारी हुई. जिन्होंने दबाव में रहते हुए भी खूबसूरती से जवाबी हमला किया और इंग्लैंड को भारत के स्कोर के काफी करीब पहुंचा दिया, जितना किसी ने उम्मीद नहीं की थी".
यहां देख सकते हैं ट्वीट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की जीत में बारिश बन सकती है बाधा, चौथे दिन खलल डाल सकते हैं इंद्र देव