IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बनाया है. इंग्लैंड को अब मैच के आखिरी यानी पांचवे दिन जीत के लिए 536 रन बनाने होंगे. जबकि टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच जीतने के लिए 7 विकेट चाहिए.
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 30 रन पर गंवाया 2 विकेट
भारत के दिए 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 50 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. पहले मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जैक क्रॉली बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद 30 रन के स्कोर पर आकाश दीप ने बेन डकेट के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. बेन डकेट 15 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए.
आकाश दीप ने जो रूट को किया क्लीन बोल्ड
इसके बाद जो रूट को सिर्फ 6 रन के स्कोर पर आकाश दीप ने बोल्ड आउट किया. वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने रन बना लिया है. हैरी ब्रूक 15 रन और ओली पोल 22 बनाकर नाबाद हैं. अब मैच के आखिरी दिन भारत की नजर जीत पर होगी. वहीं इंग्लैंड अब मैच ड्रॉ कराना चाहेगा.
दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने खेली 161 रनों की पारी
बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह भारत को 180 रनों का लीड मिला. इसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 162 गेंद पर 161 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए. गिल के आउट होने के कुछ देर बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 427 पर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शॉट लगाने के चक्कर में दूर फेंका बल्ला, घायल होने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी-अंपायर, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ रचा कीर्तिमान, बने पहले भारतीय खिलाड़ी