/newsnation/media/media_files/2025/07/06/vaibhav-suryavanshi-2025-07-06-10-01-58.jpg)
IND U19 vs ENG U19 Scorecard: वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 143 रन, भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा Photograph: (X)
IND U19 vs ENG U19 Scorecard: बीते 5 जुलाई को इंग्लैंड अंडर-19 व इंडिया अंडर-19 के बीच चौथा यूथ ओडीआई खेला गया. इस मैच को भारत ने 55 रनों से जीत लिया. जीत के साथ इस टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला को अपने नाम कर लिया.
भारतीय जूनियर टीम अब 3-1 से आगे हो गई है. ऐसे में पांचवां मुकाबला महज औपचारिकता से भरा हुआ है. चौथे ओडीआई में वैभव सूर्यवंशी अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए.
भारत ने इंग्लैंड को दी शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका ये निर्णय उनके खिलाफ चला गया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंडिया अंडर-19 टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 363 रनों का स्कोर खड़ा किया. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 143 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा विहान मल्होत्रा ने भी 129 रनों का योगदान दिया. 364 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लिश टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. इंडियन टीम ने उन्हें 45.3 ओवर में 308 रनों पर समेट दिया. गेंदबाजी पर नजर डालें तो नमन पुष्पक ने तीन विकेट हासिल किए. जीत के साथ इंडिया अंडर-19 3-1 से आगे हो गई है. सीरीज का आखिरी मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'मैं लालची नहीं हूं', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने किया स्लेज, ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बातचीत का वीडियो वायरल
वैभव सूर्यवंशी का दिखा जलवा
इंग्लैंड की धरती पर वैभव सूर्यवंशी का शानदार फॉर्म बरकरार है. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते दिन इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चौथे मैच में महज 52 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह यूथ ओडीआई में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है. बिहार के लाल ने आउट होने से पहले केवल 78 गेंदों पर 143 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 13 चौके व 10 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा.
यहां देख सकते हैं वीडियो
🚨 Teenage sensation Vaibhav Suryavanshi hits a sublime 52-ball hundred at Visit Worcestershire New Road and ends out on 143 from 73 deliveries, with 23 boundaries 🤯🇮🇳 @BCCIpic.twitter.com/xD3TWqEMnz
— Worcestershire CCC (@WorcsCCC) July 5, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Weather: भारत की जीत पर लगा ग्रहण, बारिश फेरेगी टीम इंडिया के अरमानों पर पानी?