/newsnation/media/media_files/2025/07/06/fad-du-plessis-2025-07-06-11-59-37.jpg)
शतक से महज 9 रन दूर थे डुप्लेसिस, फिर जो इस खिलाड़ी ने किया, जानकर सलाम करेंगे फैंस Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन टेक्सास सुपर किंग्स और सीटल ऑर्कस के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच को सुपर किंग्स ने 51 रनों से अपने नाम कर लिया. टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने एक बेहतरीन पारी खेली. साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने शतक से पहले कुछ ऐसा किया, क्रिकेट जगत में पहले किसी ने नहीं किया होगा. इसको लेकर डुप्लेसिस की जमकर चर्चा हो रही है.
फाफ ने किया दिल छू लेने वाला काम
फाफ डुप्लेसिस इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सीटल ऑर्कस के खिलाफ 91 रन ठोके. उनकी ये पारी 52 गेंदों पर आई. राइट हैंड बैटर ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 6 चौके व 4 छक्के लगाए. इस दौरान फाफ का स्ट्राइक रेट 175 का रहा था. पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के पास शतक पूरा करने का सुनहरा मौका था. हालांकि उन्होंने अपनी सेंचुरी से 9 रन पहले रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया.
फाफ डुप्लेसिस ने ऐसा अपनी टीम के लिए किया. इस खिलाड़ी ने अपनी जगह डोनेवन फरेरा को उतारा. फरेरा कुछ खास नहीं कर सके. वह तीन गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले भी एक मैच में फरेरा डैरिल मिचेल के रिटायर्ड आउट होने पर उतरे थे. तब उन्होंने 9 गेंदों पर 37 रन ठोके. इस बार मगर टीम की ये रणनीति काम नहीं आई.
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने कराया ऑस्ट्रेलिया का कमबैक, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कसा शिकंजा
टेक्सास सुपर किंग्स ने दर्ज की जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सीटल ऑर्कस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में सीटल की टीम 18.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Leading from the front 🫡 Faf du Plessis smashed 91 magnificent runs before retiring out and sending Donovan Ferreira into the match. ☄️ pic.twitter.com/YiKxRAp6ps
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 6, 2025
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल का वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल, महज 4 मैचों में ठोके 322 रन