/newsnation/media/media_files/2025/07/06/steve-smith-2025-07-06-11-31-19.jpg)
स्टीव स्मिथ ने कराया ऑस्ट्रेलिया का कमबैक, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कसा शिकंजा Photograph: (X)
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. क्वींस पार्क इस मैच की मेजबानी कर रहा है. इस मैच में अब तक तीन दिन का खेल हो चुका है. दोनों टीमों की एक-एक पारी समाप्त हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. उनकी कुल बढ़त अब 250 रनों से ज्यादा की हो चुकी है. दूसरी इनिंग्स में स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम को खराब शुरुआत से उबारा.
स्टीव स्मिथ ने खेली बेहतरीन पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ उंगली की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. पहली पारी में ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. 36 वर्षीय बैटर 6 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि दूसरी पारी में जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब स्मिथ ने एक बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 71 रन ठोके. उनकी ये पारी 119 गेंदों पर आई.
राइट हैंड बैटर ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके व एक छक्का लगाया. इस दौरान स्टीव का स्ट्राइक रेट 59.66 का रहा. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 28 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी की.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल का वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल, महज 4 मैचों में ठोके 322 रन
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में कसा शिकंजा
दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन वर्षा से बाधित रहा. ऑस्ट्रेलिया खराब शुरुआत के बाद एक बेहतर स्थिति में पहुंचने में कामयाब रही. स्टीव स्मिथ के अलावा कैमरून ग्रीन ने अपनी टीम के लिए 52 बहुमूल्य रन बनाए. इन पारियों के दम पर मेहमान टीम ने स्टंप्स के समय 7 विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे.
एलेक्स कैरी 26 व कप्तान पैट कमिंस 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 254 रनों की है. वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स, शमार जोसेफ व जस्टिन ग्रीव्स ने दो-दो विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Fifties from Cameron Green and Steve Smith helped extend Australia lead on a rain-affected day 👌#WTC27 | #WIvAUS 📝: https://t.co/wEL4QysbhMpic.twitter.com/WTT7NJyeZE
— ICC (@ICC) July 6, 2025
ये भी पढ़ें: 'मैं लालची नहीं हूं', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने किया स्लेज, ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बातचीत का वीडियो वायरल