IND vs ENG Rain Update: बर्मिंघम में हो रही तेज बारिश का वीडियो आया सामने, जो तोड़ देगा भारतीय फैंस का दिल

IND vs ENG Rain Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा बर्मिंघम टेस्ट मैच समय से शुरू नहीं हो सका, क्योंकि वहां तेज बारिश हो रही है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख भारतीय फैंस का दिल टूट जाएगा.

IND vs ENG Rain Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा बर्मिंघम टेस्ट मैच समय से शुरू नहीं हो सका, क्योंकि वहां तेज बारिश हो रही है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख भारतीय फैंस का दिल टूट जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Video of rain from Birmingham goes viral on social media during 2nd test IND vs ENG

Video of rain from Birmingham goes viral on social media during 2nd test IND vs ENG Photograph: (social media)

IND vs ENG Rain Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा बर्मिंघम टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. खेल का 5वां दिन मैच के रिजल्ट के लिए अहम होना है, मगर बर्मिंघम की बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है. जी हां, 5वें दिन का खेल बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो सका है. इतना ही नहीं इस बीच सोशल मीडिया पर इंग्लैंड क्रिकेट ने एक बारिश का एक वीडियो शेयर किया है, जो वाकई भारतीय फैंस का दिल तोड़ने वाला है.

Advertisment

खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया वीडियो

बर्मिंघम टेस्ट के 5वें दिन बारिश होने की प्रिडिक्शन थी और ये कहना गलत नहीं होगा कि जिसका डर था वही हुआ. मैच अपने समय पर शुरू नहीं हो सका. 6 जुलाई को बर्मिंघम में तेज बारिश होने वाली थी, जिसका वीडियो खुद ECB ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में झमाझम बारिश हो रही है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "वेदर रिपोर्ट- वेट. एजबेस्टन में देरी से शुरू होगा गेम".

यहां देखें 5वें दिन मैच के दौरान कैसा रहने वाला है बर्मिंघम का मौसम

एजबेस्टन में आज का प्रति घंटा मौसम अपडेट (स्थानीय समय): Edgbaston, Hourly Weather Update Today (local time):
6:00 AM - 48%

7:00 AM - 60%

8:00 AM - 89%

9:00 AM - 90%

10:00 AM - 60%

11:00 AM - 46%

12:00 PM - 46%

1:00 PM - 47%

2:00 PM - 20 %

3:00 PM - 13%

4:00 PM - 0%

5:00 PM - 0%

इतिहास रचने की दहलीज पर है भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसे चेज करते हुए चौथे दिन इंग्लैंड का स्कोर 72/3 हो गया था. अब भारत को बर्मिंघम टेस्ट जीतने के लिए 7 विकेट लेने पड़ेंगे, तो वहीं इंग्लैंड को जीतने के लिए 536 रन बनाने होंगे. यदि भारत इस टेस्ट को जीतने में सफल हो जाता है, तो इतिहास रच देगा, क्योंकि इस मैदान पर अब तक भारत कभी भी कोई टेस्ट नहीं जीत सका है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Rain: जिसका डर था वही हुआ, भारत के अरमानों पर फिरा पानी, बर्मिंघम में हो रही है तेज बारिश

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीतेगा या नहीं भारत? इस मैदान के रिकॉर्ड्स देख आप खुद कर लीजिए फैसला

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng
      
Advertisment