IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीतेगा या नहीं भारत? इस मैदान के रिकॉर्ड्स देख आप खुद कर लीजिए फैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन वह ये मैच जीत पाएगी या नहीं? ये तो आप इस मैदान का रिकॉर्ड देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन वह ये मैच जीत पाएगी या नहीं? ये तो आप इस मैदान का रिकॉर्ड देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG Team india will win or not birmingham test know all records of edgbaston cricket stadium

IND vs ENG Team india will win or not birmingham test know all records of edgbaston cricket stadium Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा बर्मिंघम टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का टारगेट सेट किया है, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 72/3 रन बना लिए हैं. अब सवाल उठता है कि खेल के 5वें और आखिरी दिन भारत 7 विकेट लेने में कामयाब होगा या फिर इंग्लैंड बैजबॉल क्रिकेट खेलकर लक्ष्य तक पहुंचना चाहेगी या फिर बारिश इस मैच को ड्रॉ की ओर ले जाएगी. तीनों ही नतीजे संभव हैं. मगर, आइए आपको बताते हैं बर्मिंघम के रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं.

Advertisment

बर्मिंघम में कभी चेज नहीं हुए 400

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में आज तक 400 रनों का लक्ष्य भी चेज नहीं हुआ है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि ये टेस्ट भारत की मुट्ठी में है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो चौथी पारी में बर्मिंघम में बल्लेबाजी करना कभी भी आसान नहीं होता है. यहां आज तक कभी 400 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है. मतलब भारत अगर 400 रन का आंकड़ा पार करता है, तो उसके जीत के चांस लगभग 90-100% हो जाएंगे.

एजबेस्टन की सबसे बड़ी रन चेज

एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में आज तक जो सबसे बड़ा रनचेज हुआ है, वो 378 रनों का रहा है. इंग्लैंड ने जुलाई 2022 में बर्मिंघम के मैदान पर 378 रन का टारगेट चेज करते हुए भारत को 7 विकेट से हराया था. इसलिए इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि उन्होंने तो मेजबानों के सामने 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है.

भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 रनों का टारगेट

बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 72/3 रन बना लिए हैं और अभी भी भारत के पास 536 रनों की बढ़त है. अब बर्मिंघम टेस्ट के 5वें दिन भारत को जीतने के लिए 7 विकेट चाहिए और इंग्लैंड को 536 रनों की दरकार है. इतना ही नहीं 5वें दिन बर्मिंघम में बारिश की भी संभावना काफी अधिक है, जो इस मैच में भारत की जीत में बाधा डाल सकती है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ये हैं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है शुभमन गिल का नाम

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england बर्मिंघम टेस्ट भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment