IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और दर्जनों रिकॉर्ड्स ढ़ेर कर दिए. इसी बीच वह एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. लेकिन, क्या आपको पता है कि टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, आइए हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं.
शुभमन गिल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं
शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 387 गेंदों का सामना किया, जिसमें 269 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में गिल ने 162 रनों पर 161 रन की पारी खेली. इस तरह बर्मिंघम टेस्ट में उनके बल्ले से 430 रन बना लिए. इसी के साथ वह भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं, वर्ल्ड क्रिकेट में भी वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.
नंबर-1 पर हैं ग्राहम गूच
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ग्राहम गूच. उन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 333 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 123 रन बनाए. इस तरह उन्होंने उस टेस्ट मैच में 456 रन बना लिए और इसी के साथ वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
मार्क टेलर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मार्क टेलर का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में खेले उस टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 334* रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में उन्होंने 92 रन बनाए. इस तरह उन्होंने खेले गए मैच में 426 रन बनाए.
कुमार संगाकारा
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहली पारी में 319 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 105 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने उस टेस्ट मैच में 425 रन बना लिए.
ब्रायन लारा
जब वर्ल्ड क्रिकेट के किसी बड़े रिकॉर्ड की बात हो और उसमें ब्रायन लारा का नाम ना आए, ऐसा होना तो मुश्किल है. लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में खेले गए मुकाबले में पहली पारी में 400* रनों की नाबाद पारी खेली थी और वो मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस तरह वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर रहे. साथ ही वह एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मुझे इस सीरीज का बेस्ट बैट्समैन बनना है', शुभमन गिल ने जो कहा वो करके दिखाया, बयान हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा