IND vs ENG: 'मुझे इस सीरीज का बेस्ट बैट्समैन बनना है', शुभमन गिल ने जो कहा वो करके दिखाया, बयान हुआ वायरल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है, जिसके बाद उनका एक बयान चर्चा में आ गया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है, जिसके बाद उनका एक बयान चर्चा में आ गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill statement before start ind vs eng series says i want to be best batsman in the series

Shubman Gill statement before start ind vs eng series says i want to be best batsman in the series Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs ENG: भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने वो कर दिखाया है, जो उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले कहा था. बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और अब दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि गिल ने सीरीज के शुरू होने से पहले आखिर क्या बयान दिया था, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है.

Advertisment

शुभमन गिल का बयान हुआ वायरल

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत लीड्स टेस्ट मैच से हुई थी, जहां कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगाया था. अब बर्मिंघम में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया, तो वहीं दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से सेंचुरी देखने को मिली है. इसके बाद गिल का वो बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले दिया था.

गिल ने कहा था कि, मैं इस टेस्ट सीरीज का बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहता हूं. ये कहना गलत नहीं होगा कि गिल ने जो कहा था, वो उन्होंने करके भी दिखाया है.

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

शुभमन गिल अब एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. गिल के नाम अब एक टेस्ट मैच में कुल 369* रन हो गए हैं. पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाए. अब दूसरी पारी में 100 रन पूरे कर लिए हैं. 

इस मामले में भी आए आगे

ये शुभमन गिल के इंटरनेशनल करियर का 17वां शतक है. इसी के साथ वह भारत के लिए 25 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्हंने 40 टेस्ट सेंचुरी लगाई थीं, वहीं विराट कोहली ने 25 साल की उम्र तक 26 टेस्ट शतक लगाए थे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england शुभमन गिल Shubman Gill भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment