/newsnation/media/media_files/2025/07/05/shubman-gill-statement-start-ind-vs-eng-series-says-i-want-to-be-best-batsman-in-the-series-2025-07-05-20-54-39.jpg)
Shubman Gill statement before start ind vs eng series says i want to be best batsman in the series Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs ENG: भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने वो कर दिखाया है, जो उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले कहा था. बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और अब दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि गिल ने सीरीज के शुरू होने से पहले आखिर क्या बयान दिया था, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है.
शुभमन गिल का बयान हुआ वायरल
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत लीड्स टेस्ट मैच से हुई थी, जहां कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगाया था. अब बर्मिंघम में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया, तो वहीं दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से सेंचुरी देखने को मिली है. इसके बाद गिल का वो बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले दिया था.
गिल ने कहा था कि, मैं इस टेस्ट सीरीज का बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहता हूं. ये कहना गलत नहीं होगा कि गिल ने जो कहा था, वो उन्होंने करके भी दिखाया है.
𝘽𝙖𝙘𝙠-𝙩𝙤-𝘽𝙖𝙘𝙠 𝘽𝙧𝙞𝙡𝙡𝙞𝙖𝙣𝙘𝙚 🤩#ShubmanGill leads#TeamIndia brilliantly as captain, smashing another century in the 2nd innings, pure class in a high-stake battle! 🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 5, 2025
Is another double ton loading from Gill? 🤔#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 4 | LIVE NOW on… pic.twitter.com/yZkA6pxsfW
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
शुभमन गिल अब एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. गिल के नाम अब एक टेस्ट मैच में कुल 369* रन हो गए हैं. पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाए. अब दूसरी पारी में 100 रन पूरे कर लिए हैं.
इस मामले में भी आए आगे
ये शुभमन गिल के इंटरनेशनल करियर का 17वां शतक है. इसी के साथ वह भारत के लिए 25 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्हंने 40 टेस्ट सेंचुरी लगाई थीं, वहीं विराट कोहली ने 25 साल की उम्र तक 26 टेस्ट शतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी