IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले की पहली पारी में कप्तान गिल ने 269 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी और अब दूसरी पारी में भी वह शतक की ओर बढ़ रहे हैं और इसी बीच उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
शुभमन गिल ने रचा नया इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल मानो हर गेंद के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. जहां, पहल पारी में उन्होंने 269 रनों की धाकड़ पारी खेली थी, तो वहीं अब दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक जड़ दिया है.
गिल एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा है. आंकड़ों की बात करें, तो वह गावस्कर के 344 रनों के आंकड़े को पार कर चुके हैं. उन्होंने 367* रनों की पारी खेल ली है.
सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल के इस स्कोर तक पहुंचने से पहले एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज था. पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 344 रन बनाए थे. पहली पारी में उन्होंने 124 रन और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे.
वहीं एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीसीएस लक्ष्मण तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. लक्ष्मण ने 2001 में कोलकाता में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 340 रन बनाए थे. पहली पारी में उन्होंने 59 और दूसरी पारी में 281 रन बनाए थे. वहीं 330 रन के साथ सौरभ गांगुली चौथे नंबर पर हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने 2 बार ये कारनामा किया है. दोनों बार उन्होंने पहली पारी में तीसरा शतक लगाया है. सहवाग ने एर मैच में 319 रन और एक मैच में 309 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा
ये भी पढ़ें: 'डियर क्रिकेट, अब इसे चांस मत देना', लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए करुण नायर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल