India vs England 2nd Test: भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बर्मिंघम का घमंड तोड़ा है. भारत ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया है. इसी के साथ Team India ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
बर्मिंघम के Edgbaston में पहली बार टेस्ट मैच जीता है भारत
टीम इंडिया ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुई है. इस जीत के लिए भारत को 58 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है. टीम इंडिया ने बर्मिंघम में पहली बार 1967 में मंजूर अली खान पटौदी की कप्तानी में टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से भारत यहां टेस्ट मैच नहीं जीत सका था. सौरभ गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से जैसे सफल कप्तान जो नहीं कर पाए वो शुभमन गिल ने कर दिखाया है.
भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
बर्मिंघम टेस्ट टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 587 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया को 180 रनों की लीड मिली. इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 427 रन पर पारी घोषित किया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में इंग्लैंड की टीम पांचवे दिन 271 रनों पर सिमट गई.
Shubman Gill भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
शुभमन गिल ने इस मैच में खतरनाक बल्लेबाजी की और एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. गिल ने पहली पारी में 269 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में 161 रन बनाए.
आकाश दीप ने 10 विकेट लिए
बर्मिंघम टेस्ट मैच में आकाश दीप ने जिस तरह गेंदबाजी की है वो लंबे वक्त कर याद रखा जाएगा. इस मैच में बिहार के इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेकर इंग्लैंड की बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. पहली पारी में आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए थे. जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. वहीं मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने कर दी है बड़ी गलती, BCCI को होगा करोड़ों का नुकसान?
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: खास अंदाज में हो रही एमएस धोनी के बर्थडे की तैयारी, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल