/newsnation/media/media_files/2025/07/06/ms-dhoni-birthday-2025-07-06-20-18-38.jpg)
MS Dhoni Birthday Photograph: (Social Media)
MS Dhoni Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का कल यानी 7 जुलाई को जन्मदिन है. माही अपना 44वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे. वहीं धोनी के बर्थडे को लेकर हर साल की तरह इस बार भी फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कैप्टन कूल के बर्थडे से एक दिन पहले ही फैंस ने पूरी तैयारी कर लिए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
7 जुलाई को है धोनी का जन्मदिन, फैंस ने शुरू की तैयारी
एमएस धोनी (MS Dhoni) के जन्मदिन से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस एक जगह इकठ्ठा हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक बिल्डिंग पर धोनी का बहुत बड़ा कटआउट लगाया जा रहा है और फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और धोनी-धोनी का नारा लगा रहे हैं. इसके अलावा कुछ फैंस ने धोनी के छोटा-छोटा कटआउट लेकर मस्ती कर रहे हैं.
वहीं एक दूसरे वीडियो में रोड के चौराहे पर एमएस धोनी का सफेद धोती कुर्ता में एक बड़ा कटआउट नजर आ रहा है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
BIRTHDAY CELEBRATION BY FANS FOR MS DHONI 💛
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
- Thala has one of the most Craziest fans ever. pic.twitter.com/3dyVl3Wr4T
Never ever compare that PR made star with people's superstar MS Dhoni.
— ` (@WorshipDhoni) July 6, 2025
pic.twitter.com/ompXlqccWq
CSK के लिए अभी भी खेलते हैं धोनी
बता दें कि एमएस धोनी का बर्थडे फैंस एक त्योहार की तरह मनाते हैं. हर साल की तरह इस बार भी फैंस ने माही के जन्मदिन लिए खास तैयारी किए हैं. बता दें कि एमएस धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है. माही अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं और फैंस का मनोरंजन करते हैं. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2026 में भी धोनी एक बार फिर मैदान पर सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: DPL: चैंपियन RCB का हिस्सा रहे सुयश शर्मा पर हुई पैसों की बारिश, इस फ्रेंचाइजी में हुए अब शामिल
यह भी पढ़ें: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का किया ऐलान, जानें कब होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत