Womens T20 World Cup 2026 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा जो 12 जून से 5 जुलाई तक चलेगा. भारत अपना पहला मैच 14 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
भारत-पकिस्तान को एक ही ग्रुप में मिली जगह
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 12 टीम हिस्सा लेंगी, जिन्हें 6-6 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है. वहीं 2 टीम ग्लोबल क्वालीफायर्स से होते हुए ग्रुप ए में जगह बनाएंगी. वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को रखा गया है. इस ग्रुप में भी 2 टीमों का फैसला ग्लोबल क्वालीफायर्स से होगा. इन टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका की भिड़ंत होगी.
5 जुलाई को खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल
दोनों ग्रुप से टॉप-2 में रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का सेमीफाइनल मैच 30 जून और 2 जुलाई को द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 5 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का शेड्यूल
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने अभियान की शुरुआत 14 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 17 जून को ग्लोबल क्वालीफायर्स से आने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी. वहीं 21 जून को तीसरे मैच में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. वहीं भारत का चौथा मैच 24 जून को ग्लोबल क्वालीफायर्स से आने वाली टीम के खिलाफ होगा.
यह भी पढ़ें: DPL: चैंपियन RCB का हिस्सा रहे सुयश शर्मा पर हुई पैसों की बारिश, इस फ्रेंचाइजी में हुए अब शामिल
यह भी पढ़ें: 'हमने जो सोचा वो किया', कोच ने बताई असली वजह, टीम इंडिया ने देरी से क्यों घोषित की पारी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ये हैं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है शुभमन गिल का नाम