'निडरता से खेले', भारत की जीत पर विराट कोहली का बयान आया सामने, इन 3 खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इतिहास रच दिया. उन्होंने इंग्लैंड को हराकर पहली बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की जमकर तारीफ की.

टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इतिहास रच दिया. उन्होंने इंग्लैंड को हराकर पहली बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की जमकर तारीफ की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Great victory said virat kohli in his latest tweet after india defeated england at edgbaston

'निडरता से खेले', भारत की जीत पर विराट कोहली का बयान आया सामने, इन 3 खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल Photograph: (X)

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटा दी. जीत के साथ उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया. इससे पहले भारत एजबेस्टन में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था. ऐसे में उनकी जीत के मायने काफी खास हैं. टीम इंडिया की जीत पर विराट कोहली का बयान सामने आया है.

Advertisment

भारत की जीत पर कोहली का बयान

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया. यंग इंडियन टीम की इस समय हर तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. उसी कड़ी में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत की जीत को शानदार बताया. उन्होंने बीते दिन एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने शुभमन गिल की बल्लेबाजी व मोहम्मद सिराज व आकाश दीप की गेंदबाजी की जमकर सराहना की. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया ने चकनाचूर किया बर्मिंघम का 'गुरुर', इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतकर रचा इतिहास

सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार 6 जुलाई को भारतीय समयानुसार 9.55 बजे ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा, 

"एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत. निडरता से खेले और इंग्लैंड को लगातार परेशान किया. शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने प्रभावशाली खेल दिखाया. सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके लिए उनका विशेष उल्लेख है".

इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदारा पारी खेली. जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में 407 रन बनाकर सिमट गई.

मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट हासिल किए. इंडियन टीम ने 180 रनों की बढ़त हासिल की. मेहमान टीम ने दूसरी पारी 427 रन बनाकर घोषित कर दी. इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में यह टीम 271 रन बनाकर ढेर हो गई.

यहां देख सकते हैं ट्वीट

ये भी पढ़ें: भारत से हार के बाद इंग्लैंड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, इस खतरनाक गेंदबाज को किया स्क्वॉड में शामिल

Virat Kohli ind-vs-eng Shubman Gill Mohammed Siraj Akash Deep Virat Kohli Tweet Ind Vs Eng 2nd test virat kohli statement eng vs ind India-England
      
Advertisment