ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 133 रनों से रौंदा, WTC 2025-27 की पहली सीरीज पर कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में बड़े अंतर से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में बड़े अंतर से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australia continues to dominate clinched the first series of WTC 2025-27 cycle

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 133 रनों से रौंदा, WTC 2025-27 की पहली सीरीज पर कब्जा Photograph: (X)

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बीते दिन समाप्त हुआ. क्वींस पार्क में चल रहे इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 133 रनों के भारी भरकम अंतर से जीत लिया. उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में मेजबान विंडीज का 2-0 से सफाया कर दिया.

Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की पहली ही सीरीज जीतकर कंगारुओं ने अपना दबदबा बरकरार रखा. तीसरा टेस्ट मैच अब महज औपचारिकता भरा रह गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए मेहमान टीम ने पहली पारी में 286 रनों का स्कोर खड़ा किया. बॉ वेब्सटर ने 60 और एलेक्स कैरी ने 63 रनों का योगदान दिया. अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट चटकाए. जवाब में विंडीज टीम पहली पारी में 253 रन बनाकर सिमट गई. ब्रैंडन किंग ने 75 रनों का योगदान दिया. 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने तीन विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में उन्होंने 243 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 277 रनों का लक्ष्य दिया. स्टीव स्मिथ ने 71 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 143 रनों पर ऑलआउट हो गई. कंगारुओं की गेंदबाजी पर नजर डालें तो मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए. 

ये भी पढ़ें: 'थैंक्यू भइया', विराट कोहली से तारीफ सुनकर इमोशनल हुए सिराज, सोशल मीडिया पर कही ये बात

3 मैचों की सीरीज पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है. उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज को हरा दिया. तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैचों में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. जहां पैट कमिंस की टीम ने पहले टेस्ट में विंडीज को 159 रनों से हराया था. वहीं दूसरा टेस्ट वह 133 रनों से जीतने में कामयाब रही. सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, एक ही मैच में बना डाले ढेरों रिकॉर्ड

steve-smith west indies AUS vs WI WI vs AUS Cricket Australia Alex Carey AUS vs WI 2nd Test WI vs AUS 2nd Test
      
Advertisment