/newsnation/media/media_files/2025/07/07/these-are-the-top-5-batsmen-who-scored-the-fastest-triple-century-2025-07-07-15-33-10.jpg)
These are the top 5 batsmen who scored the fastest triple century Photograph: (social media)
Fastest Triple Century: साउथ अफ्रीका के 27 वर्षीय कप्तान वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि टेस्ट में फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड एक भारतीय क्रिकेटर के नाम पर दर्ज हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
वीरेंद्र सहवाग हैं नंबर-1
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज है. सहवाग ने 2007-08 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 278 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं वियान मुल्डर
साउथ अफ्रीका के 27 वर्षीय वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और 297 गेंदों में अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर ली. अपने तिहरे शतक के दौरान मुल्डर ने 38 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. ब्रूक ने 2024-25 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुल्तान टेस्ट मैच में 310 गेंदों में तिहरा शतक लगाया. वह इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
मैथ्यू हेडेन
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. उन्होंने 2003-04 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 362 गेंदों का सामना करते हुए तिहरा शतक लगाया. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
5वें नंबर पर भी है सहवाग का नाम
वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 2 बार तिहरा शतक लगाया है और फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सहवाग के ही नाम है. मगर, जब आप फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी की बात करेंगे, तो लिस्ट मेें 5वें नंबर पर भी सहवाग का नाम आता है. उन्होंने 2003-04 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुल्तान टेस्ट मैच में 364 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था.
ये भी पढ़ें: Wiaan Mulder Triple Century: वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड