/newsnation/media/media_files/2025/07/07/wiaan-mulder-becomes-the-first-captain-in-test-history-to-score-a-triple-hundred-on-captaincy-debut-2025-07-07-14-46-07.jpg)
WIAAN MULDER BECOMES THE FIRST CAPTAIN IN TEST HISTORY TO SCORE A TRIPLE HUNDRED ON CAPTAINCY DEBUT Photograph: (social media)
Wiaan Mulder Triple Century: जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस तिहरे शतक से वो रिकॉर्ड बना दिया है, जो आज तक वर्ल्ड क्रिकेट में कभी नहीं बना था. वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने कप्तानी डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में तिहरा शतक लगाया है.
वियान मुल्डर ने रचा इतिहास
टेस्ट क्रिकेट में तिहरे शतक तो कई लगे हैं, लेकिव वियान मुल्डर का शतक उनमें सबसे खास बन चुका है. दरअसल, 27 साल के वियान मुल्डर को इस टेस्ट में नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा और स्टैंड-इन कप्तान केशव महाराज की मौजूदगी में साउथ अफ्रीका की कमान सौंपी गई थी. यह उनके करियर का पहला मौका था जब वह साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने उतरे और बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने तिहरा शतक लगा दिया.
3️⃣0️⃣0️⃣and counting 🔥
— ICC (@ICC) July 7, 2025
Wiaan Mulder becomes the second triple centurion from South Africa 👏
📸: @ProteasMenCSA | #ZIMvSA 📝: https://t.co/th3yftS3Wepic.twitter.com/59lE331rI4
वियान मुल्डर बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में तिहरा शतक जड़कर वर्ल्ड क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान पहली पारी में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें, केशव महाराज ने पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की थी, लेकिन फिर उन्हें ग्रोइन इंजरी हो गई थी, जिसके बाद मुल्डर को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली.
लगाया दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
वियान मुल्डर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 24/2 था. फिर उन्होंने डेविड बेडिंगम के साथ मिलकर 184 रनों की पार्टनरशिप की. उन्होंने 297 गेंदों का सामना करते हुए तिहरा शतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने 38 चौके और 3 छक्के लगाए. ये टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक भी बन है. हालांकि, वह वीरेंद्र सहवाग का फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, जिन्होंने 278 गेंदों में ये कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'