Ben Stokes Statement: एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को भारत ने बुरी तरह से हराया और इतिहास रचा. एजबेस्टन टेस्ट जीतकर जहां एक ओर भारतीय टीम जीत का जश्न मना रही है. वहीं, इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने हारने के बाद एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. आइए बताते हैं कि हार के लिए बेन स्टोक्स ने किसे जिम्मेदार ठहराया.
क्या बोले बेन स्टोक्स?
भारत के हाथों मिली हार के बाद बेन स्टोक्स एजबेस्टन की पिच को जिम्मेदार ठहराने लगे और तो और उन्होंने ये तक कह दिया कि ये पिच भारत के लिए ज्यादा अनुकूल थी. इससे ये तो साफ है कि हार के बाद भी बेन स्टोक्स ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी और मैच गंवा बैठी.
पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान बेन स्टोक्स ने पिच को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'यह एक मुश्किल मैच था. 200/5 की स्थिति में आपको लगता है कि आप मजबूत हैं. लेकिन, जैसे-जैसे गेमआगे बढ़ा, पिचल बदलती गई और ये एक ऐसा विकेट बन गया जो हमारे बजाए भारत के लिए ज्यादा अनुकूल होती चली गई. निश्चित रूप से इसमें शुरुआत में थोड़ी मदद थी और मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत अच्छी तरह से इसका फायदा उठाया.'
स्टोक्स ने आगे कहा, 'लेकिन जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया, यह हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण हो गया और जाहिर है कि भारतीय अटैक और जिन परिस्थितियों के वे आदी हैं, वे उन परिस्थितियों के आदी थे और जानते थे कि उन परिस्थितियों को हमसे थोड़ा बेहतर तरीके से जानते हैं और उन्हें मालूम था कि इसका फायदा कैसे उठाना है. ऐसा कभी-कभी हो सकता है.'
336 रनों से हारा इंग्लैंड
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लिश टीम 271 रन तक ही पहुंच सकी और भारत ने 336 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली. इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: आज फिर एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं ENG vs IND मैच