आज फिर एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं ENG vs IND मैच

ENG vs IND: अंडर-19 भारतीय टीम 7 जुलाई, सोमवार को इंग्लैंड के साथ सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेलने वाली है, यानि वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे.

ENG vs IND: अंडर-19 भारतीय टीम 7 जुलाई, सोमवार को इंग्लैंड के साथ सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेलने वाली है, यानि वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
under-19 ind vs eng 5th odi match today where are all details when where and how to watch

under-19 ind vs eng 5th odi match today where are all details when where and how to watch Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत की सीनियर टीम के साथ-साथ युवा टीम अंडर-19 टीम भी इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला सोमवार को खेला जाने वाला है, यानि एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले का जादू दिखाने मैदान पर उतरेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ये मैच आप कब कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.

Advertisment

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

सीरीज के 5वां टेस्ट मैच वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 शुरू होगा और दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 3 बजे मैदान पर आएंगे. इस मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा.

वहीं भारतीय फैंस मैच को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां इसे टेलीकास्ट किया जाएगा. इस सीरीज के सभी मुकाबले इसी यूट्यूब चैनल पर दिखाए गए हैं. साथ ही आप न्यूज नेशन की वेबसाइट पर भी इस मैच से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

पिछले मैच में शतक लगाकर आ रहे हैं वैभव

अंडर-19 भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. उन्होंने इस सीरीज के पिछले यानि चौथे मुकाबले में सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़ा था. वह 78 गेंदों पर 143 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए थे, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के लगाए थे. इतना ही नहीं वैभव ने सेंचुरी लगाने के बाद दोहरे शतक लगाने की भी बात कही थी.

यहां पर देखिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत अंडर-19 टीम - आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंदू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.

इंग्लैंड अंडर-19 टीम - थॉमस रीव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, बेन डॉकिन्स, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, जेम्स इस्बेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जोसेफ मूर्स, सेब मॉर्गन, एलेक्स वेड.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday: धोनी के नाम दर्ज हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना है असंभव

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जीतने के बाद भी नंबर-1 नहीं बन पाई टीम इंडिया, WTC अंक तालिका में ऐसा है इंग्लैंड का हाल

sports news in hindi cricket news in hindi vaibhav suryavanshi वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेटर eng vs ind भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment