IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 336 रनों से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टेस्ट क्रिकेट में ये पहला मौका रहा, जब भारत ने इस मैदान पर जीत दर्ज की है. मगर, क्या आपको मालूम है कि इस बड़ी जीत के बावजूद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपडेटेड प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर नहीं पहुंच सकी है.
कौन से नंबर पर पहुंची टीम इंडिया?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर भारत ने 336 रनों की एक बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार किया है. अंक तालिका में टीम इंडिया अब 50 PCT के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.
टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और इसी वजह से वह 100 PCT के साथ अंक तालिका में टॉप पर है.
इसके बाद दूसरे पायदान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम मौजूद है, जिसने बांग्लादेश के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. उसके पास 66.67 PCT है.
इंग्लैंड का क्या है हाल?
भारत से मिली हार के बाद भी इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है. वो भी 50 PCT के साथ भारत की बराबरी पर ही है और अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 133 रनों से रौंदा, WTC 2025-27 की पहली सीरीज पर कब्जा