New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/12/Wm4tKJTe1z5JIMhTMNKA.jpg)
Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!
India Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार थम नहीं रहे हैं. इस मसले पर भारत अब बांग्लादेश को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बड़ा ऐलान किया है. उनके इस कदम से बांग्लादेश में उद्योग-धंधे पूरी तरह से ठप हो जाएंगे. पहले से आर्थिक मोर्चे पर मार झेल रही यूनुस सरकार CTI के इस कदम से खून के आंसू रोएगी. बता दें कि बीते अगस्त में तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश में हालात बदतर बने हुए हैं.
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से व्यापारी बहुत दुखी हैं, इसलिए सीटीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. बृजेश गोयल कहते हैं, ‘बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उससे खास तौर पर व्यापारी बेहद दुखी हैं. हर महीने भारत बांग्लादेश को 1000 करोड़ रुपये के ऑटो पार्ट्स निर्यात करता है. बांग्लादेश अपने ऑटो पार्ट्स का करीब 90 फीसदी हिस्सा भारत से आयात करता है.’
जरूर पढ़ें: बड़ी उपलब्धि! ISRO ने किया ऐसे पावरफुल इंजन का सफल परीक्षण, जिसकी टेक्निक को लेकर कभी अमेरिका ने दी थी धमकी
चेयरमैन बृजेश गोयल ने आगे कहा, ‘एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट कश्मीरी गेट ऑटोमोबाइल मार्केट के व्यापारियों ने ऐलान किया है कि अगले एक महीने तक वे बांग्लादेश के साथ कोई व्यापार नहीं करेंगे.’ CTI का ये ऐलान बांग्लादेश के लिए बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि उसकी टेक्सटाइल इंडस्ट्री पहले से ही आतंरिक संघर्ष के चलते गर्त में जा चुकी है. ऐसे में CTI का ये ऐलान उसकी ऑटो इंडस्ट्री पर किसी बड़े आघात से कम साबित नहीं होगा.
#WATCH | Chairman, Chamber of Trade and Industry, Brijesh Goel says, "The way Hindus are facing persecution in Bangladesh, the traders of the country, particularly, are very unhappy about it... Every month, India exports auto-parts worth Rs 1000 crores to Bangladesh. Bangladesh… pic.twitter.com/Ip77srJKPL
— ANI (@ANI) December 12, 2024
CTI चेयरमैन गोयल ने कहा, ‘14 जनवरी के बाद हम स्थिति का आकलन करेंगे, जिसके बाद तय करेंगे कि हम ऑटो पार्ट्स का व्यापार करेंगे या नहीं. बांग्लादेश को सबक सिखाने के लिए उसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर करना बेहद जरूरी है.’ बता दें भारत के इस कदम से बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. महंगाई और रोजगार की कमी से जूझ रहे बांग्लादेशवासियों के लिए ऐसा होने मुश्किलें बढ़ेंगी.
जरूर पढ़ें: ₹30 हजार के निवेश पर मिलेंगे 8 लाख, जैकपॉट से कम नहीं है ये योजना, खुशी से झूमे लाभार्भी!