/newsnation/media/media_files/2025/07/07/viral-video-2025-07-07-15-31-04.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. वीडियो में एक युवक एक टेले से धनिया का बंडल हटाया जा रहा है. सभी बंडल को सड़क किनारे फेंका जा रहा है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद ऐसा नज़ारा सामने आता है जो किसी की भी सांसें रोक देता है.
धनिया से निकलता है कोबरा
जैसे ही युवक अंतिम बचे हुए धनिया को सड़क पर बिखेरता है, उसी में से अचानक एक छोटा लेकिन बेहद जहरीला कोबरा सांप निकलकर सड़क पर आ जाता है. सांप जैसे ही बाहर आता है, उसकी बॉडी एकदम सीधी हो जाती है और वह फन फैलाकर आक्रामक मुद्रा में आ जाता है.
वीडियो में युवक की स्थिति नहीं दिखाई देती कि उसने क्या प्रतिक्रिया दी, लेकिन कोबरा का यह रूप देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वह पास खड़ा रहता, तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. इस वायरल वीडियो ने लोगों के बीच डर और हैरानी दोनों भर दिए हैं. अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि वीडियो किस स्थान का है, लेकिन यह घटना सबको सावधान रहने की चेतावनी जरूर दे गई है.
एक बाइट से इंसान की हो जाती है मौत
बता दें कि कोबरा सांप भारत के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में से एक है. इसकी एक ही बाइट इंसान की जान के लिए काफी होती है. अगर समय रहते इलाज ना मिले, तो स्थिति गंभीर हो सकती है. खासकर ग्रामीण और वन क्षेत्रों में जहां अस्पताल तक पहुंचना समय ले सकता है, वहां ऐसे सांपों से जुड़ी घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं.
लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब सब्जी या पत्तेदार चीज़ें खरीदते समय भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जब सब्जी के ढेर में से बिच्छू, सांप या जहरीले कीड़े निकलते पाए गए हों.
ये भी पढ़ें- इसको कहते हैं मौत को छू कर वापस आना, पाइथन के जबड़े में फंसने वाला था युवक, फिर जो हुआ...वीडियो वायरल